हारे का तू ही तो साथ निभाता है

हारे का तू ही तो साथ निभाता है

हारे का तू ही तो,
साथ निभाता है,
हार के जो भी दर पे आए,
गले लगाता है,
हारे का साथी तू,
श्याम कहलाता है,
हार के जो भी दर पे आए,
गले लगाता है।।

हो जाए जो भी जग में अकेला,
रोता वो रहता हरदम अकेला,
आँखों के आँसू प्रेमी के देखे,
पल भर ना रुकता, हाथों से पोंछे,
रिश्ता तू प्रेमी से,
दिल से निभाता है,
हार के जो भी दर पे आए,
गले लगाता है।।

आ जाए जो भी दर पे तुम्हारे,
पाए वो खुशियाँ, हो वारे-न्यारे,
चिंता, फिक्र सब तुमपे ही छोड़ी,
हाथों में तेरे जीवन की डोरी,
जीवन ये मेरा भी,
तू ही चलाता है,
हार के जो भी दर पे आए,
गले लगाता है।।

देखी है मैंने रहमत तुम्हारी,
भक्तों पे करते कृपा तुम भारी,
दुनिया में हुआ मैं भी बेगाना,
गोपाल बन गया तेरा दीवाना,
प्रेमी वो तेरा ही,
अब कहलाता है,
हार के जो भी दर पे आए,
गले लगाता है।।

हारे का तू ही तो,
साथ निभाता है,
हार के जो भी दर पे आए,
गले लगाता है,
हारे का साथी तू,
श्याम कहलाता है,
हार के जो भी दर पे आए,
गले लगाता है।।


हारे का साथी तू : (Hare Ka Sathi Tu) Akansha Mittal | Khatu Shyam New Bhajan 2024 | Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post