श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे भजन
श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे भजन
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे,
दीनों के नाथ हो तुम,
दीनों के नाथ हो तुम,
श्याम तुम हमारे,
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे।।
तूने दिया है सहारा,
सबको लाखों में,
मुझे ना बहलाओ यूं ही,
मीठी-मीठी बातों में,
दुखिया गरीब झोली,
दुखिया गरीब झोली,
द्वारे पसारे,
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे।।
यूँ ही लिखा नहीं,
द्वारा तेरा सांवरे,
हारे का सहारा मेरा,
खाटू वाला सांवरे,
बार-बार नाम तेरा,
बार-बार नाम तेरा,
लेके पुकारे,
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे।।
तेरे दर पे आके,
मेरे सांवरे,
झोली सबकी भर देता,
खाटू वाला सांवरे,
‘ललित’ दर्श तेरा,
‘ललित’ दर्श तेरा,
रस्ता निहारे,
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे।।
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे,
दीनों के नाथ हो तुम,
दीनों के नाथ हो तुम,
श्याम तुम हमारे,
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे।।
ओ श्याम प्यारे,
दीनों के नाथ हो तुम,
दीनों के नाथ हो तुम,
श्याम तुम हमारे,
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे।।
तूने दिया है सहारा,
सबको लाखों में,
मुझे ना बहलाओ यूं ही,
मीठी-मीठी बातों में,
दुखिया गरीब झोली,
दुखिया गरीब झोली,
द्वारे पसारे,
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे।।
यूँ ही लिखा नहीं,
द्वारा तेरा सांवरे,
हारे का सहारा मेरा,
खाटू वाला सांवरे,
बार-बार नाम तेरा,
बार-बार नाम तेरा,
लेके पुकारे,
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे।।
तेरे दर पे आके,
मेरे सांवरे,
झोली सबकी भर देता,
खाटू वाला सांवरे,
‘ललित’ दर्श तेरा,
‘ललित’ दर्श तेरा,
रस्ता निहारे,
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे।।
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे,
दीनों के नाथ हो तुम,
दीनों के नाथ हो तुम,
श्याम तुम हमारे,
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारे।।
Shyam Pyare || Lalit Verma || Latest Shyam Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
