मन उलझन मे फंस जाये तो खाटू चलो
मन उलझन मे फंस जाये तो खाटू चलो
मन उलझन में फंस जाए तो खाटू चलो,
संकट से जी घबराए तो खाटू चलो,
जग का पालनहार वही है,
सबका लखदातार वही है,
कोई बात समझ न आए तो खाटू चलो,
मन उलझन में फंस जाए तो खाटू चलो।।
इस दुनिया में कोई किसी के साथ में
चलता नहीं, पर चलना चाहिए,
अहं में डूब के कोई किसी के आगे
झुकता नहीं, पर झुकना चाहिए,
पल दो पल का सारा जीवन,
आपस में काहे की उलझन,
जब बुद्धि ये भरमाए तो खाटू चलो।।
अपने-अपने कर्मों का फल
सबको मिलता यहां, ये सारे जान लो,
उसके आगे किसी की भी सत्ता
नहीं चलती यहां, ये सारे मान लो,
हर बंदे पर उसकी नज़र है,
वो सबके मन के अंदर है,
फिर भी मन बाज न आए तो खाटू चलो।।
छोड़ के सारे गोरखधंधे,
जप ले श्याम का नाम, वो भला करेंगे,
तेरी हर मुश्किल में तेरे साथ में,
खाटू श्याम सदा चलेंगे,
‘शर्मा’ मान ले इतना कहना,
बाद में मत ‘केशव’ से कहना,
कोई झूठ तुझे बहकाए तो खाटू चलो।।
संकट से जी घबराए तो खाटू चलो,
जग का पालनहार वही है,
सबका लखदातार वही है,
कोई बात समझ न आए तो खाटू चलो,
मन उलझन में फंस जाए तो खाटू चलो।।
इस दुनिया में कोई किसी के साथ में
चलता नहीं, पर चलना चाहिए,
अहं में डूब के कोई किसी के आगे
झुकता नहीं, पर झुकना चाहिए,
पल दो पल का सारा जीवन,
आपस में काहे की उलझन,
जब बुद्धि ये भरमाए तो खाटू चलो।।
अपने-अपने कर्मों का फल
सबको मिलता यहां, ये सारे जान लो,
उसके आगे किसी की भी सत्ता
नहीं चलती यहां, ये सारे मान लो,
हर बंदे पर उसकी नज़र है,
वो सबके मन के अंदर है,
फिर भी मन बाज न आए तो खाटू चलो।।
छोड़ के सारे गोरखधंधे,
जप ले श्याम का नाम, वो भला करेंगे,
तेरी हर मुश्किल में तेरे साथ में,
खाटू श्याम सदा चलेंगे,
‘शर्मा’ मान ले इतना कहना,
बाद में मत ‘केशव’ से कहना,
कोई झूठ तुझे बहकाए तो खाटू चलो।।
New Shyam Bhajan - मन उलझन मे फंस जाये तो खाटू चलो - Keshav Sharma - Man Uljhan Mai Fas Jaye
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
► Album - Man Uljhan Me Fas Jaye
► Song - Man Uljhan Me Fas Jaye
► Singer - Keshav Sharma
► Music - Kailash kumar Shrivastav
► Lyrics - Anil Sharma
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Saawariya
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
