तूने बुलाया बाबा लो मैं आ गया

तूने बुलाया बाबा लो मैं आ गया

तूने बुलाया बाबा, लो मैं आ गया,
तेरा दर ये बाबा, मन को भा गया,
हां भा गया, हां भा गया मेरे श्याम,
तूने बुलाया बाबा, लो मैं आ गया।।

नाचूं ऐसे श्याम मैं, सामने तेरे झूम के,
दर्शन दे दो सांवरे, श्याम सलोने रूप में,
बाबा मेरे, दो दर्शन मुझे, 
हां हो गई बड़ी देर मुझे,
हां भा गया, हां भा गया मेरे श्याम,
तूने बुलाया बाबा, लो मैं आ गया।।

तेरे ओ दर पे मेरे सांवरे, 
जो न बना था बना काम रे,
शीश का दानी कहे ये जहां, 
तुझ जैसा दुनिया में कोई कहां,
हां भा गया, हां भा गया मेरे श्याम,
तूने बुलाया बाबा, लो मैं आ गया।।

दे दो मुझको श्याम रे, 
कुछ ऐसा वरदान रे,
आता रहूं वर्ष दर्शन को तेरे सांवरे,
तेरी कृपा रहे मुझपे सदा, 
रखना मुझे चरणों में सदा,
हां भा गया, हां भा गया मेरे श्याम,
तूने बुलाया बाबा, लो मैं आ गया।।


मेरे श्याम Mere Shyam I Khatu Shyam Bhajan I PRASHANT AGARWAL I New Latest Full HD Video Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Khatu Shyam Bhajan: Mere Shyam
Singer: Prashant Agarwal
Music Director: Happy Sonipat
Lyricist: Prashant Agarwal, Ashish
Album: Mere Shyam
Artist: Prashant Agarwal, Shivani Raghav
Editor: Sunny Panchal

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post