बिन हरि नाम गुज़ारा नहीं बावरे मन भजन
बिन हरि नाम गुज़ारा नहीं बावरे मन किनारा नहीं
बिन हरि नाम गुज़ारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं।।
नाव पुरानी, चंचल धारा,
मौसम तूफ़ानों का,
खेते-खेते हिम्मत हारी,
डगमग डोले नौका,
प्रियतम को जो पुकारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं।।
फँसता क्यों जाता माया में तू,
ये है नागिन काली,
डस जाएगी बचकर रहना,
चौतरफा मुँह वाली,
फिर ये जनम दोबारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं।।
अब तो तू बस इस नैया को,
कर दे श्याम हवाले,
बस की बात नहीं बन्दे की,
वो दातार संभाले,
झूठा अहम गँवारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं।।
ये मौका भी चूक गया तो,
क्या है आनी-जानी,
श्याम बहादुर, शिव जागे नींद से,
जीवन ओस का पानी,
फूल के होना गुब्बारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं।।
रे बावरे मन किनारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं।।
नाव पुरानी, चंचल धारा,
मौसम तूफ़ानों का,
खेते-खेते हिम्मत हारी,
डगमग डोले नौका,
प्रियतम को जो पुकारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं।।
फँसता क्यों जाता माया में तू,
ये है नागिन काली,
डस जाएगी बचकर रहना,
चौतरफा मुँह वाली,
फिर ये जनम दोबारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं।।
अब तो तू बस इस नैया को,
कर दे श्याम हवाले,
बस की बात नहीं बन्दे की,
वो दातार संभाले,
झूठा अहम गँवारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं।।
ये मौका भी चूक गया तो,
क्या है आनी-जानी,
श्याम बहादुर, शिव जागे नींद से,
जीवन ओस का पानी,
फूल के होना गुब्बारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं,
रे बावरे मन किनारा नहीं।।
Bawra l Khatu Shyam Bhajan New 2021 l बावरा l Manoj Agarwal l Sci Bhajan Official
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title :- Bawra
Singer :- Manoj Agarwal
Lyrics :- Sangeeta Kapil
Music :- Vidyut Da
Copyright :- SCI BHAJAN OFFICIAL
Lable :- Shree Cassette Industry
Producer :- Shyam Agarwal
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
