तेरा द्वार है कितना प्यारा मन नहीं भरता देख नज़ारा

तेरा द्वार है कितना प्यारा मन नहीं भरता देख नज़ारा

तेरा द्वार है कितना प्यारा, मन नहीं भरता देख नज़ारा,
तेरे दर्श की लगन में,
हमें आना पड़ेगा खाटू में दोबारा।
तेरा द्वार है कितना प्यारा...।।

जैसा तेरा नाम है, वैसा ही तेरा धाम,
जो भी आता है यहाँ, उसके हों सब काम।
नाम उसी का जीवन है, जो तेरे दर पे गुज़ारा,
हमें आना पड़ेगा खाटू में दोबारा।
तेरा द्वार है कितना प्यारा...।।

जब ग्यारस की रात को होता तेरा श्रृंगार,
चाँद भी फीका सा लगे, चमके रूप अपार।
बढ़ती जाए ये बैचैनी, जितना करूँ नज़ारा,
हमें आना पड़ेगा खाटू में दोबारा।
तेरा द्वार है कितना प्यारा...।।

श्याम कुंड की क्या कहें, ऐसी निर्मल धार,
जन्नत से भी सुंदर है तेरा तोरण द्वार।
चौक, कबूतर, कढ़ी-कचौड़ी, देखा "पाल" नज़ारा,
हमें आना पड़ेगा खाटू में दोबारा।
तेरा द्वार है कितना प्यारा...।।


Tera Dwar Hai Kitna Pyara / Vishal Mittal / Humein Aana Padega #khatushyambhajan #torandwar #khatu

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Bhajan: Tera Dwar Hai Kitna Pyara
Singer: Vishal Mittal (9812554155) 
Lyricist: Satpal Mittal Ji (Pal)
Music: Yogesh Bajaj
Producer: Vishal Mittal

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post