हे दीनन के प्रतिपाल साईं जी मेरी लाज रखो
हे दीनन के प्रतिपाल साईं जी मेरी लाज रखो
हे दीनन के प्रतिपाल, साईं जी मेरी लाज रखो,
कहाँ छुपे हो, हम भक्तों पे ज़रा सा ध्यान धरो,
साईं जी मेरी लाज रखो, साईं जी मेरी लाज रखो।
हमने मांगी है तुमसे, इस जग की मोह-माया,
और क्या मांगूं तुमसे, दे दो श्रीचरणों का साया,
पाप की गठरी बहुत है भारी,
साईं जी मेरी लाज रखो।
सुना है दीन-दुखी पे तुम तो रहम नज़र करते हो,
जिसका जग में कोई नहीं, तुम उसका दम भरते हो,
तेरी एक नज़र चाहूं, साईं, सिर पे हाथ धरो,
साईं जी मेरी लाज रखो।
जग के पीछे भाग-भाग के व्यर्थ में जनम गँवाया,
बची हुई साँसों की पूँजी अर्पण करने आया,
तोहफ़ा कर स्वीकार, प्रभु, मुझे भव से पार करो,
साईं जी मेरी लाज रखो।
कहाँ छुपे हो, हम भक्तों पे ज़रा सा ध्यान धरो,
साईं जी मेरी लाज रखो, साईं जी मेरी लाज रखो।
हमने मांगी है तुमसे, इस जग की मोह-माया,
और क्या मांगूं तुमसे, दे दो श्रीचरणों का साया,
पाप की गठरी बहुत है भारी,
साईं जी मेरी लाज रखो।
सुना है दीन-दुखी पे तुम तो रहम नज़र करते हो,
जिसका जग में कोई नहीं, तुम उसका दम भरते हो,
तेरी एक नज़र चाहूं, साईं, सिर पे हाथ धरो,
साईं जी मेरी लाज रखो।
जग के पीछे भाग-भाग के व्यर्थ में जनम गँवाया,
बची हुई साँसों की पूँजी अर्पण करने आया,
तोहफ़ा कर स्वीकार, प्रभु, मुझे भव से पार करो,
साईं जी मेरी लाज रखो।
New Sai Baba Bhajan | Sai Ji Meri Laaz Rakho | Latest Devotional Bhajan | Ravindra Kabir #JMD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Song Name: Sai Ji Meri Laaz Rakho
➤Singer - Ravindra Kabir
➤Album - Aao Sai
➤Writer - Shiv (Harsh)
➤Music Director - R.D Rakesh Dilip
➤Singer - Ravindra Kabir
➤Album - Aao Sai
➤Writer - Shiv (Harsh)
➤Music Director - R.D Rakesh Dilip
भक्त स्वीकार करता है कि उसने संसार के पीछे भागकर जीवन व्यर्थ कर दिया, लेकिन अब वह अपनी बची हुई सांसों की पूंजी आपके चरणों में समर्पित करने आया है। उसे अब किसी भौतिक वस्तु की नहीं, केवल आपके चरणों की छाया की चाह है। वह चाहता है कि आप उस पर दया दृष्टि डालें, उसके सिर पर अपना कृपा-हाथ रखें और उसे भवसागर से पार लगाएं।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
