हनुमान के चेहरे से एक नूर टपकता है

हनुमान के चेहरे से एक नूर टपकता है

हनुमान के चेहरे से,
एक नूर टपकता है,
मुखड़े पे सदा इसके,
एक तेज चमकता है।।

श्रीराम की सेवा का,
परिणाम है बजरंगी,
अनहोनी कर देता,
वो नाम है बजरंगी,
दुष्टों की खातिर ये,
शोले सा दहकता है,
हनुमान के चेहरे से,
एक नूर टपकता है।।

श्रीराम से भक्ति मिली,
सीता से शक्ति मिली,
भक्तों की श्रेणी में,
इसे पहली पंक्ति मिली,
भक्ति रस से इसका,
हर रोम छलकता है,
हनुमान के चेहरे से,
एक नूर टपकता है।।

जिसपे खुश हो जाता,
श्रीराम से मिलवाता,
उसकी रक्षा खातिर,
ये काल से भिड़ जाता,
हर पल का रखवाला,
ये कभी न थकता है,
हनुमान के चेहरे से,
एक नूर टपकता है।।

इस भक्त शिरोमणि को,
मैं शीश नवाता हूं,
दिल की एक छोटी सी,
फरियाद सुनाता हूं,
श्रीराम के दरस करा,
'बिन्नू' ये तरसता है,
हनुमान के चेहरे से,
एक नूर टपकता है।।

हनुमान के चेहरे से,
एक नूर टपकता है,
मुखड़े पे सदा इसके,
एक तेज चमकता है।।


केसरी नंदन। केशर एन्टरटेनमेन्ट पर हनुमान जी के चरणों में एक पुष्पI RameshJi Saraogi Cont.-9830531000

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post