श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन

श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन

मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा,
श्याम की कृपा,
श्याम की रहमत,
श्याम के उपकारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।।

की टूटा हर सपना,
क्यों रूठा हर अपना,
मेरी साँसें चाहे,
कन्हैया अब थमना,
लूट लिया था मुझको मेरे,
चाहने वालों ने,
उन रिश्तों को, उन सपनों को,
उन रिश्तेदारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।।

ख़ाक से हमको तो,
उठाया तुमने ही,
कोयले से हीरा,
बनाया तुमने ही,
आज मिली जो खुशियाँ बाबा,
तेरी मेहरबानी है,
तेरी लीला, तेरे करिश्मे,
तेरे चमत्कारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।।

बचाया तुमने ही,
बसाया तुमने ही,
हर कदम ‘मोहित’ को,
निभाया तुमने ही,
सौंप दिया है मैंने जीवन,
अब तेरे हाथों में,
तेरे चरण में बहने वाली,
उन असुवन धारा को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।।

मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा,
श्याम की कृपा,
श्याम की रहमत,
श्याम के उपकारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।।


Main Na Bhulunga

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post