नाम ले रहा हूँ तेरा नाम ले रहा हूँ भजन

नाम ले रहा हूँ तेरा नाम ले रहा हूँ भजन


नाम ले रहा हूँ,
तेरा नाम ले रहा हूँ,
तेरी कृपा से इस दुनिया में,
नाम ले रहा हूँ,
नाम ले रहा हूँ,
तेरा नाम ले रहा हूँ।।

सोना-चाँदी माँगा ना 
मैंने तेरे दरबार में,
लाज बचाने आओ बाबा, 
नाव पड़ी मझधार में।
ये मामूली, 
एक छोटा-सा काम ले रहा हूँ,
नाम ले रहा हूँ,
तेरा नाम ले रहा हूँ।।

तुम-सा दीनदयाल पाकर 
मैं बोलूँ क्यों रो पड़ूँ,
तुम चाहो तो हँस लूँ बाबा, 
तुम चाहो तो रो पड़ूँ।
हर साँसों में नाम तुम्हारा 
श्याम ले रहा हूँ,
नाम ले रहा हूँ,
तेरा नाम ले रहा हूँ।।

छोड़ चुका रंग-रलियाँ, 
अब खाटू की गलियाँ भा गईं,
प्रीत तुम्हारी मुझ पर ओ साँवरिया! छा गई।
एक सहारा तेरा आठों याम ले रहा हूँ,
नाम ले रहा हूँ,
तेरा नाम ले रहा हूँ।।

लिखते-लिखते कलमें अब तो 
मन की पीड़ा लिख गई,
दर्द भरे भजनों को गाना 
मन की पीड़ा सिख गई।
‘इंदु’ दर्द का भर-भर 
तुमको जाम दे रहा हूँ,
नाम ले रहा हूँ,
तेरा नाम ले रहा हूँ।।

नाम ले रहा हूँ,
तेरा नाम ले रहा हूँ,
तेरी कृपा से इस दुनिया में,
नाम ले रहा हूँ,
नाम ले रहा हूँ,
तेरा नाम ले रहा हूँ।।


नाम ले रहा हूँ ~ Naam Le Raha Hu ~ Kumar Shanu

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post