आजा ओ श्याम सांवरा मुझको तेरा ही है आसरा
आजा ओ श्याम सांवरा मुझको तेरा ही है आसरा
आ जा ओ श्याम सांवरा,
मुझको तेरा ही है आसरा।
भरोसा है तुझपे किया,
ध्यान दे दे तू मुझपे ज़रा,
आ जा ओ श्याम सांवरा।।
इंसाफ होता है सांचा यहीं पे,
है सच्ची तुम्हारी कहानी।
ना देव तुमसा है, तुमसा ना दानी,
तभी तो हुई मैं दीवानी।
हारे का सहारा है,
भक्तों का प्यारा है,
चरणों में तेरे मैं पड़ा।
ध्यान दे दे तू मुझपे ज़रा,
मुझको तेरा ही है आसरा,
आ जा ओ श्याम सांवरा।।
मेरी नैया संभालो कन्हैया,
कहीं डूब जाए ना ये।
ये बदनसीबी पीछा ना छोड़े,
कहीं चैन पाऊँ ना मैं।
बस इतना कहना है,
चरणों में रहना है।
मुझको तेरा ही आसरा,
ध्यान दे दे तू मुझपे ज़रा,
मुझको तेरा ही है आसरा,
आ जा ओ श्याम सांवरा।।
मैं हूँ मूर्ख तेरा भेद ना जानूँ,
बता तुझको कैसे रिझाऊँ।
ज्ञान तू मुझको प्रभु इतना दे दे,
कि फिर ना मैं मूर्ख कहलाऊँ।
कोई जग में ना मेरा है,
एक तेरा सहारा है।
दास हूँ बाबा मैं तेरा,
ध्यान दे दे तू मुझपे ज़रा,
मुझको तेरा ही है आसरा,
आ जा ओ श्याम सांवरा।।
आ जा ओ श्याम सांवरा,
मुझको तेरा ही है आसरा।
भरोसा है तुझपे किया,
ध्यान दे दे तू मुझपे ज़रा,
आ जा ओ श्याम सांवरा।।
मुझको तेरा ही है आसरा।
भरोसा है तुझपे किया,
ध्यान दे दे तू मुझपे ज़रा,
आ जा ओ श्याम सांवरा।।
इंसाफ होता है सांचा यहीं पे,
है सच्ची तुम्हारी कहानी।
ना देव तुमसा है, तुमसा ना दानी,
तभी तो हुई मैं दीवानी।
हारे का सहारा है,
भक्तों का प्यारा है,
चरणों में तेरे मैं पड़ा।
ध्यान दे दे तू मुझपे ज़रा,
मुझको तेरा ही है आसरा,
आ जा ओ श्याम सांवरा।।
मेरी नैया संभालो कन्हैया,
कहीं डूब जाए ना ये।
ये बदनसीबी पीछा ना छोड़े,
कहीं चैन पाऊँ ना मैं।
बस इतना कहना है,
चरणों में रहना है।
मुझको तेरा ही आसरा,
ध्यान दे दे तू मुझपे ज़रा,
मुझको तेरा ही है आसरा,
आ जा ओ श्याम सांवरा।।
मैं हूँ मूर्ख तेरा भेद ना जानूँ,
बता तुझको कैसे रिझाऊँ।
ज्ञान तू मुझको प्रभु इतना दे दे,
कि फिर ना मैं मूर्ख कहलाऊँ।
कोई जग में ना मेरा है,
एक तेरा सहारा है।
दास हूँ बाबा मैं तेरा,
ध्यान दे दे तू मुझपे ज़रा,
मुझको तेरा ही है आसरा,
आ जा ओ श्याम सांवरा।।
आ जा ओ श्याम सांवरा,
मुझको तेरा ही है आसरा।
भरोसा है तुझपे किया,
ध्यान दे दे तू मुझपे ज़रा,
आ जा ओ श्याम सांवरा।।
Emotional Krishna Bhajan/ भावुक कर देगा श्याम प्यारे का ये दर्द भरा भजन/ Heart Touching Kanha Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
