मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी पड़ा रहूं बस तेरे द्वार
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी पड़ा रहूं बस तेरे द्वार
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार,
और कहाँ मैं जाऊं सांवरे,
कौन करेगा ऐसे प्यार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
एक प्रार्थना तुमसे बाबा,
अपना लो या ठुकराना,
नौकर रख लो अपने दर का,
करूंगा तेरा शुकराना,
पड़ा रहूं चौखट तेरी,
करता रहूं मैं दीदार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
जब-जब मैंने हाथ पसारे,
तूने हाथ बढ़ाया है,
तूने मेरी राह बनाई,
रस्ता तूने दिखाया है,
मैं चला तो साथ मेरे तू,
चल पड़ा मेरे सरकार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
घेरा मुझको दुखों ने जब,
पास खड़ा तू पाया है,
रोया मैं जब मेरे सांवरे,
तूने ही तो हँसाया है,
कैसे भूलूं बाबा तेरे,
मुझ पे हैं इतने उपकार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
मैं तो हूँ ना तेरे काबिल,
फिर भी मुझे निभा लेना,
राज मेहर को श्री चरणों में,
नाथ मेरे तू जगह देना,
अनिल मित्तल तेरे रंग में,
रंग बैठा मेरे दातार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार,
और कहाँ मैं जाऊं सांवरे,
कौन करेगा ऐसे प्यार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार,
और कहाँ मैं जाऊं सांवरे,
कौन करेगा ऐसे प्यार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
एक प्रार्थना तुमसे बाबा,
अपना लो या ठुकराना,
नौकर रख लो अपने दर का,
करूंगा तेरा शुकराना,
पड़ा रहूं चौखट तेरी,
करता रहूं मैं दीदार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
जब-जब मैंने हाथ पसारे,
तूने हाथ बढ़ाया है,
तूने मेरी राह बनाई,
रस्ता तूने दिखाया है,
मैं चला तो साथ मेरे तू,
चल पड़ा मेरे सरकार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
घेरा मुझको दुखों ने जब,
पास खड़ा तू पाया है,
रोया मैं जब मेरे सांवरे,
तूने ही तो हँसाया है,
कैसे भूलूं बाबा तेरे,
मुझ पे हैं इतने उपकार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
मैं तो हूँ ना तेरे काबिल,
फिर भी मुझे निभा लेना,
राज मेहर को श्री चरणों में,
नाथ मेरे तू जगह देना,
अनिल मित्तल तेरे रंग में,
रंग बैठा मेरे दातार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार,
और कहाँ मैं जाऊं सांवरे,
कौन करेगा ऐसे प्यार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी,
पड़ा रहूं बस तेरे द्वार।।
Bhikhari | भिखारी | Anil Mittal | Lyrical Video | Shyam Bhajan | Khatu Shyam Bhajan 2021
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
