श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ हिंदी भजन
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ हिंदी भजन
और नहीं कुछ भी मैं चाहूँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ।
बिन बाती ज्यों दीपक सूना,
वैसे ही मैं तुझ बिन हूँ ना,
तेरे विरह की पीर सहूँ ना,
बिन तेरे वनवास बिताऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ।
जब सोऊँ, सपनों में आओ,
पलकों में हे श्याम समाओ,
'हर्ष' तेरा दीदार कराओ,
मन-आँखों से दर्शन पाऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ।
और नहीं कुछ भी मैं चाहूँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ।
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ।
बिन बाती ज्यों दीपक सूना,
वैसे ही मैं तुझ बिन हूँ ना,
तेरे विरह की पीर सहूँ ना,
बिन तेरे वनवास बिताऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ।
जब सोऊँ, सपनों में आओ,
पलकों में हे श्याम समाओ,
'हर्ष' तेरा दीदार कराओ,
मन-आँखों से दर्शन पाऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ।
और नहीं कुछ भी मैं चाहूँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ,
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ।
श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ | Shyam Tera Saath | श्याम प्रेमी के मन की बात by Priti Sargam Singh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
