सालासर बालाजी खाटू के श्री श्याम भजन
सालासर बालाजी खाटू के श्री श्याम भजन
सालासर बालाजी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के हैं श्याम।।
बालाजी जो निशदिन ध्यावे,
जीवन में नहीं संकट आवे,
श्याम धणी को जो शीश नवावे,
भंडारे भर~भर के लुटावे,
सच्चे मन से लो इनका नाम,
सालासर बालाजी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के हैं श्याम।।
बालाजी के हाथ में सोटो,
काम करे यो मोटो~मोटो,
तीन बाणधारी है खाटू वाला,
बनता है हारे का सहारा,
करते हैं पूरण भक्तों के काम,
सालासर बालाजी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के हैं श्याम।।
संदीप शर्मा कोतबा वाला,
हरदम जपता दोनों की माला,
संकट में जो दिल से पुकारे,
खोलते ये किस्मत का ताला,
जप लो दोनों को सुबह और शाम,
सालासर बालाजी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के हैं श्याम।।
सालासर बालाजी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के हैं श्याम।।
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के हैं श्याम।।
बालाजी जो निशदिन ध्यावे,
जीवन में नहीं संकट आवे,
श्याम धणी को जो शीश नवावे,
भंडारे भर~भर के लुटावे,
सच्चे मन से लो इनका नाम,
सालासर बालाजी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के हैं श्याम।।
बालाजी के हाथ में सोटो,
काम करे यो मोटो~मोटो,
तीन बाणधारी है खाटू वाला,
बनता है हारे का सहारा,
करते हैं पूरण भक्तों के काम,
सालासर बालाजी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के हैं श्याम।।
संदीप शर्मा कोतबा वाला,
हरदम जपता दोनों की माला,
संकट में जो दिल से पुकारे,
खोलते ये किस्मत का ताला,
जप लो दोनों को सुबह और शाम,
सालासर बालाजी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के हैं श्याम।।
सालासर बालाजी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के हैं श्याम।।
Salasar Balaji Khatu Ke Shree Shyam || Sandeep Sharma || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
