मुक्ति मिले ना श्री श्याम के बिना भजन
मुक्ति मिले ना श्री श्याम के बिना भजन
मुक्ति मिले न श्री श्याम के बिना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
हारे के साथी तुम श्याम जी,
बिगड़े बनाते हो हर काम जी,
चर्चा है तेरी सारे जग में सुना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
नाम जिसने खाटू श्याम का लिया,
जो सोचा वही श्री श्याम ने दिया,
औकात करेगा तेरी लाख गुना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
दीन-दयाल का सहारा मिला,
मंज़िल को मेरी किनारा मिला,
नैया न चले है पतवार के बिना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
रहने को तूने घर है दिया,
खाने को तूने अन्न भी दिया,
साँसें न चलें श्री श्याम के बिना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
कर्मों का लिखता है बही-खाता,
भूल हमारी तू ही है भुलाता,
देकर न कभी तुझे श्याम ने गिना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
दीनों का बाबा है हितकारी,
विपदा भी काटे चाहे हो भारी,
विपिन ने साथी श्री श्याम को चुना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
मुक्ति मिले न श्री श्याम के बिना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
हारे के साथी तुम श्याम जी,
बिगड़े बनाते हो हर काम जी,
चर्चा है तेरी सारे जग में सुना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
नाम जिसने खाटू श्याम का लिया,
जो सोचा वही श्री श्याम ने दिया,
औकात करेगा तेरी लाख गुना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
दीन-दयाल का सहारा मिला,
मंज़िल को मेरी किनारा मिला,
नैया न चले है पतवार के बिना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
रहने को तूने घर है दिया,
खाने को तूने अन्न भी दिया,
साँसें न चलें श्री श्याम के बिना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
कर्मों का लिखता है बही-खाता,
भूल हमारी तू ही है भुलाता,
देकर न कभी तुझे श्याम ने गिना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
दीनों का बाबा है हितकारी,
विपदा भी काटे चाहे हो भारी,
विपिन ने साथी श्री श्याम को चुना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
मुक्ति मिले न श्री श्याम के बिना,
कष्ट कटे न खाटू श्याम के बिना।
मुक्ति मिले ना बाबा श्याम के बिना |Kasht Mitein Na Khatu Shyam Ke BIna | Khatu Shyam Bhajan | Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
