बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए भजन

बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए भजन

बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,
द्वार तेरे आए,
दरश तेरा पाए,
विनती करो स्वीकार,
द्वार तेरे आए,
बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए।।

बाला तेरी महिमा का,
नहीं कोई पार,
पूजा तेरी करता है,
सब संसार,
भक्तों का करते बेड़ा पार,
द्वार तेरे आए,
बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए।।

पापों का संहार करे,
भक्तों का उद्धार,
जो गाता है महिमा तेरी,
उसका तू रखवाल,
करते हैं विनती हज़ार,
द्वार तेरे आए,
बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए।।

पल में सुनते बाला अपने,
भक्तों की पुकार,
भूत-प्रेत से पीछा छूटे,
आए जो भी द्वार,
‘हलचल’ करता तेरी जय जयकार,
द्वार तेरे आए,
बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए।।

बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,
द्वार तेरे आए,
दरश तेरा पाए,
विनती करो स्वीकार,
द्वार तेरे आए,
बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए।।



बजरंगी हनुमान द्वार तेरे आये | Bajrangi H anuman Dwar Tere Aaye | Hanuman Bhajan | Rajkumar Hulchal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post