सांवरा ले ले परीक्षा जितनो जी करे भजन

सांवरा ले ले परीक्षा जितनो जी करे भजन

सांवरा ले ले परीक्षा,
जितनों जी करे,
जितनों जी करे,
म्हारो डगमग ना,
होवे पक्को विश्वास,
सांवरा ले ले परीक्षा,
जितनों जी करे।।

सांवरा, हिवड़े के,
कण~कण माहिं तू बस्या,
तू बस्या, तू बस्या,
म्हारो कालजियो,
दिखलावा थाने चीर,
सांवरा ले ले परीक्षा,
जितनों जी करे।।

सांवरा, जितना भी,
दुखड़ा आवे, ना डरा,
ना डरा, ना डरा,
म्हे तो लेता रहस्या,
हरदम थारो नाम,
सांवरा ले ले परीक्षा,
जितनों जी करे।।

सांवरा, तेरा हां तेरा,
बनकर जीवस्या,
जीवस्या, जीवस्या,
तेरे श्री चरणा में,
देस्या जीवन काट,
सांवरा ले ले परीक्षा,
जितनों जी करे।।

सांवरा ले ले परीक्षा,
जितनों जी करे,
जितनों जी करे,
म्हारो डगमग ना,
होवे पक्को विश्वास,
सांवरा ले ले परीक्षा,
जितनों जी करे।।


साँवरा ले ले परीक्षा | Melodious Shyam Baba Bhajan | Khatu Shyam Bhajan | Saurabh & Keshav Madhukar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post