जब याद कान्हा तेरी आई मोरे नैन नीर भर आये

जब याद कान्हा तेरी आई मोरे नैन नीर भर आये


जब याद कान्हा तेरी आई,
मोरे नैन नीर भर आए,
मैं रोया तुझे याद करके कान्हा,
मैं रोया तुझे याद करके।।

याद आता है तेरा माखन चुराना,
वो गोपियों को पनघट बुलाना,
कैसे सहूँ कान्हा तेरी जुदाई,
मोरे नैन नीर भर आए,
मैं रोया तुझे याद करके कान्हा,
मैं रोया तुझे याद करके।।

मेरे साजन, मेरे माही,
काहे सताए, आजा कन्हाई,
काहे जग में तूने बिसराई,
मोरे नैन नीर भर आए,
मैं रोया तुझे याद करके कान्हा,
मैं रोया तुझे याद करके।।

करके भरोसा, तेरा जग में आया,
देख रूप तेरा, मन भरमाया,
‘मनोज कृष्ण’ की आँख भर आई,
मोरे नैन नीर भर आए,
मैं रोया तुझे याद करके कान्हा,
मैं रोया तुझे याद करके।।

जब याद कान्हा तेरी आई,
मोरे नैन नीर भर आए,
मैं रोया तुझे याद करके कान्हा,
मैं रोया तुझे याद करके।।


जब याद कान्हा तेरी आई | Jab Yaad Kanha Teri Aayi | Sad Krishna Bhajan | Neeraj Mishra (Full H D)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post