मेरे सांवरे मेरी ले ले खबर भजन
मेरे सांवरे मेरी ले ले खबर भजन
तुझ पे कुर्बान है मेरी सारी उमर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर।।
जब से आया हूं दर पे तेरे सांवरे,
रहता हरदम लबों पे तेरा नाम रे,
नींद आती नहीं, नैन आते हैं भर,
नींद आती नहीं, नैन आते हैं भर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर।।
है तुमसे मोहब्बत, तुम्हीं से लगन,
तुम्हें देखा नहीं, व्याकुल मेरा मन,
अब तो होता नहीं मेरे दिल को सबर,
अब तो होता नहीं मेरे दिल को सबर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर।।
ढल रही है उमर, थक गई है नज़र,
खत्म होने को है ज़िंदगी का सफर,
बंसल जाए कहां, तुम्हें ढूंढे किधर,
बंसल जाए कहां, तुम्हें ढूंढे किधर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर।।
तुझ पे कुर्बान है मेरी सारी उमर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर।।
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर।।
जब से आया हूं दर पे तेरे सांवरे,
रहता हरदम लबों पे तेरा नाम रे,
नींद आती नहीं, नैन आते हैं भर,
नींद आती नहीं, नैन आते हैं भर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर।।
है तुमसे मोहब्बत, तुम्हीं से लगन,
तुम्हें देखा नहीं, व्याकुल मेरा मन,
अब तो होता नहीं मेरे दिल को सबर,
अब तो होता नहीं मेरे दिल को सबर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर।।
ढल रही है उमर, थक गई है नज़र,
खत्म होने को है ज़िंदगी का सफर,
बंसल जाए कहां, तुम्हें ढूंढे किधर,
बंसल जाए कहां, तुम्हें ढूंढे किधर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर।।
तुझ पे कुर्बान है मेरी सारी उमर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर,
मेरे सांवरे, मेरी ले ले खबर।।
मेरे सांवरे मेरी ले ले खबर / New Saaware Bhajan // Ritesh Manocha // Nakhralo Shyam Dhani #Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
