तू देंदा रह मेरे दातेया मैं खावा तेरे नाम दा
तू देंदा रह मेरे दातेया मैं खावा तेरे नाम दा
तू देंदा रह मेरे दातेया,
मैं खावा तेरे नाम दा,
मैं खावां तेरे नाम दा,
गुण गावां तेरे नाम दा।।
मिले जे कुछ वी मैनूं दाता,
वंड के सदा मैं खावा,
दीन दुखी दी करा मैं सेवा,
सब दा दर्द वंडावां,
दिल विच कदे गुमान ना आवे,
शोहरत दे अभिमान दा,
तू देंदा रह मेरे दातेया,
मैं खावा तेरे नाम दा।।
करा नाम दी नेक कमाई,
अपने भाग जगावा,
जपां तेरा ऐ नाम सदा,
मैं तेरा ही बन जावा,
झूठी इस दुनिया दे अंदर,
सहारा तेरे नाम दा,
तू देंदा रह मेरे दातेया,
मैं खावा तेरे नाम दा।।
लोकां दी खुशियां विच दाता,
मैं वी खुश हो जावा,
नचां टप्पां गावा मैं ते,
रज रज मौज मनावा,
चढेया रहवे मेरे उत्ते दाता,
सुरूर तेरे नाम दा,
तू देंदा रह मेरे दातेया,
मैं खावा तेरे नाम दा।।
तू देंदा रह मेरे दातेया,
मैं खावा तेरे नाम दा,
मैं खावां तेरे नाम दा,
गुण गावां तेरे नाम दा।।
मैं खावा तेरे नाम दा,
मैं खावां तेरे नाम दा,
गुण गावां तेरे नाम दा।।
मिले जे कुछ वी मैनूं दाता,
वंड के सदा मैं खावा,
दीन दुखी दी करा मैं सेवा,
सब दा दर्द वंडावां,
दिल विच कदे गुमान ना आवे,
शोहरत दे अभिमान दा,
तू देंदा रह मेरे दातेया,
मैं खावा तेरे नाम दा।।
करा नाम दी नेक कमाई,
अपने भाग जगावा,
जपां तेरा ऐ नाम सदा,
मैं तेरा ही बन जावा,
झूठी इस दुनिया दे अंदर,
सहारा तेरे नाम दा,
तू देंदा रह मेरे दातेया,
मैं खावा तेरे नाम दा।।
लोकां दी खुशियां विच दाता,
मैं वी खुश हो जावा,
नचां टप्पां गावा मैं ते,
रज रज मौज मनावा,
चढेया रहवे मेरे उत्ते दाता,
सुरूर तेरे नाम दा,
तू देंदा रह मेरे दातेया,
मैं खावा तेरे नाम दा।।
तू देंदा रह मेरे दातेया,
मैं खावा तेरे नाम दा,
मैं खावां तेरे नाम दा,
गुण गावां तेरे नाम दा।।
Tu Denda Reh Mere Dateya|| Latest GuruJi Bhajan 2021 || Deepak Mundriya || Nitin Diwan ||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
