श्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन
श्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन
श्याम भरोसे हो जा प्यारे,
ये सृष्टि के पालनहारे,
श्याम भरोसे हो जा प्यारे।।
चिंता करे क्यों बैठा,
जब है ये मालिक तीनों लोक का,
सांवरे के हाथों उलझन,
जीवन की सारी अपनी सौंप जा,
सुलझने लगेंगे खुद ही,
सुलझने लगेंगे खुद ही,
ये उलझन के धागे,
श्याम भरोसे हो जा प्यारे।।
मुश्किल तो आएगी पर,
तुझको कभी ना छूने पाएगी,
ढाल खड़ा है बनके,
भेद इसे ना कभी पाएगी,
कवच कृपा का इनकी,
कवच कृपा का इनकी,
पहन ले प्यारे,
श्याम भरोसे हो जा प्यारे।।
जीवन ये बीता कितना,
और है कितना ही ये रह गया,
अब भी शरण आने को,
गर सोचता ही तू जो रह गया,
समय ना ‘कमल’ थमता पर,
समय ना ‘कमल’ थमता पर,
सांस थम जाए रे,
श्याम भरोसे हो जा प्यारे।।
श्याम भरोसे हो जा प्यारे,
ये सृष्टि के पालनहारे,
श्याम भरोसे हो जा प्यारे।।
ये सृष्टि के पालनहारे,
श्याम भरोसे हो जा प्यारे।।
चिंता करे क्यों बैठा,
जब है ये मालिक तीनों लोक का,
सांवरे के हाथों उलझन,
जीवन की सारी अपनी सौंप जा,
सुलझने लगेंगे खुद ही,
सुलझने लगेंगे खुद ही,
ये उलझन के धागे,
श्याम भरोसे हो जा प्यारे।।
मुश्किल तो आएगी पर,
तुझको कभी ना छूने पाएगी,
ढाल खड़ा है बनके,
भेद इसे ना कभी पाएगी,
कवच कृपा का इनकी,
कवच कृपा का इनकी,
पहन ले प्यारे,
श्याम भरोसे हो जा प्यारे।।
जीवन ये बीता कितना,
और है कितना ही ये रह गया,
अब भी शरण आने को,
गर सोचता ही तू जो रह गया,
समय ना ‘कमल’ थमता पर,
समय ना ‘कमल’ थमता पर,
सांस थम जाए रे,
श्याम भरोसे हो जा प्यारे।।
श्याम भरोसे हो जा प्यारे,
ये सृष्टि के पालनहारे,
श्याम भरोसे हो जा प्यारे।।
Shyam Bharose Hoja Pyaare - श्याम भजन | Sanjay Mittal | Latest Shyam Bhajans @SanjayMittalOfficial
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
