मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे
मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।
जब तक ना सुनेगा तू,
तब तक हम बोलेंगे,
आंसू से पिघलता तो,
हम और भी रो लेंगे,
बेटे को अपने,
रुला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।
निर्मोही है रे तू,
कुछ मोह नहीं तुझको,
नहीं प्रीत निभानी थी,
क्यों मचलाया दिल को,
बुझे दीप को तुम,
जला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।
तू सुनता नहीं है तो,
दिल ये भर जाता है,
हारे का सहारा तू,
फिर क्यों कहलाता है,
क्या ‘गोलू’ को अपने,
जिता ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।
भूला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।
जब तक ना सुनेगा तू,
तब तक हम बोलेंगे,
आंसू से पिघलता तो,
हम और भी रो लेंगे,
बेटे को अपने,
रुला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।
निर्मोही है रे तू,
कुछ मोह नहीं तुझको,
नहीं प्रीत निभानी थी,
क्यों मचलाया दिल को,
बुझे दीप को तुम,
जला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।
तू सुनता नहीं है तो,
दिल ये भर जाता है,
हारे का सहारा तू,
फिर क्यों कहलाता है,
क्या ‘गोलू’ को अपने,
जिता ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।
Jab tak na sunega tu tab tak hum bolenge Nirmohi निर्मोही ~ Sourabh #viral #bhajan #jaishreeram
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
