किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
परिवार मिले मुझे ऐसा,
जो तेरी महिमा गाए,
औलाद मिले मुझे ऐसी,
जो तेरे भजन सुनाए,
मुझे रोज सवेरे हो,
तेरा दीदार सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
ना सोना चांदी मांगू,
ना मांगू हीरे मोती,
बस साथ रहे ये अपना,
तू रहे हमेशा साथी,
तू हाथ में अपना ले ले,
मेरा हाथ सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
हर ग्यारस खाटू आऊं,
तेरे मीठे भजन सुनाऊं,
करके दर्शन मैं तेरा,
तेरे चरणों में खो जाऊं,
भक्तों की पूरी कर दे,
तू आस सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
ओ शीश के वरदानी,
तेरी सच्ची अमर कहानी,
जो तेरे दर पे आया,
तूने बेड़ा पार लगाया,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
तेरी जय हो सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
एक बात सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
परिवार मिले मुझे ऐसा,
जो तेरी महिमा गाए,
औलाद मिले मुझे ऐसी,
जो तेरे भजन सुनाए,
मुझे रोज सवेरे हो,
तेरा दीदार सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
ना सोना चांदी मांगू,
ना मांगू हीरे मोती,
बस साथ रहे ये अपना,
तू रहे हमेशा साथी,
तू हाथ में अपना ले ले,
मेरा हाथ सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
हर ग्यारस खाटू आऊं,
तेरे मीठे भजन सुनाऊं,
करके दर्शन मैं तेरा,
तेरे चरणों में खो जाऊं,
भक्तों की पूरी कर दे,
तू आस सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
ओ शीश के वरदानी,
तेरी सच्ची अमर कहानी,
जो तेरे दर पे आया,
तूने बेड़ा पार लगाया,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
तेरी जय हो सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
Mukesh Bagda Live किस्मत मैं मेरी लिख दे एक बात सांवरे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
