जिंदगी की राहों में तू श्याम धुन गाये जा
जिंदगी की राहों में तू श्याम धुन गाये जा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा
भटकने ना पाएगा तू
भटकने ना पाएगा तू
श्याम को मनाए जा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा।
अकेला ही आया है तू
अकेला ही जाएगा
संग कोई जाएगा ना
श्याम नाम जाएगा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा।
खाली हाथ आया है तू
खाली हाथ जाएगा
कुछ नहीं पाएगा तू
श्याम धन पाएगा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा।
चौरासी लाख योनि
भटक कर तू आया है
मानव जीवन को तू
भजन में लगाए जा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा।
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा
भटकने ना पाएगा तू
भटकने ना पाएगा तू
श्याम को मनाए जा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा।
श्याम धुन गाए जा
भटकने ना पाएगा तू
भटकने ना पाएगा तू
श्याम को मनाए जा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा।
अकेला ही आया है तू
अकेला ही जाएगा
संग कोई जाएगा ना
श्याम नाम जाएगा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा।
खाली हाथ आया है तू
खाली हाथ जाएगा
कुछ नहीं पाएगा तू
श्याम धन पाएगा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा।
चौरासी लाख योनि
भटक कर तू आया है
मानव जीवन को तू
भजन में लगाए जा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा।
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा
भटकने ना पाएगा तू
भटकने ना पाएगा तू
श्याम को मनाए जा
जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाए जा।
Shyam Bhajan | श्याम गुण गाये जा | Shyam Gun Gaye Ja | Latest Khatu Shyam Bhajan |Sourabh Agarwal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
