जिंदगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा भजन

जिंदगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा भजन

ज़िंदगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा,
आज तक जिसने संभाला,
वही संभालेगा,
ज़िंदगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा।।

हर घड़ी, हर पल जो तेरा
ध्यान रखता है,
जग के आगे हर दफ़ा
सम्मान रखता है,
कैसे तूने सोचा, वो
तुझको भुला देगा,
ज़िंदगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा।।

जो भी दे ले ले ख़ुशी से,
तर्क ना करना,
कण मिले या घण मिले,
तू फ़र्क ना करना,
जितनी झोली में ज़रूरत,
उतना डालेगा,
ज़िंदगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा।।

की प्रभु ने हर मुसीबत
चुटकियों में हल,
श्याम के आगे ना चलता,
मुश्किलों का बल,
तेरी कमज़ोरी को ये
ताकत बना देगा,
ज़िंदगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा।।

डूब जाए नाव तेरी,
है नहीं मुमकिन,
कह दे माधव, कुछ नहीं
तू सांवरे के बिन,
बीच मझधारों को ये
साहिल बना देगा,
ज़िंदगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा।।

ज़िंदगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा,
आज तक जिसने संभाला,
वही संभालेगा,
ज़िंदगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा।।


Shyam Sambhalega | श्याम सम्भालेगा | Shyam Parivaar Ke Sadsya Ki Kahani | Vivek Sharma | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post