यह तन ठाट तंबूरे का-लिरिक्स हिंदी मीनिंग Yah Tan That Tambure Ka-Lyrics Hindi Meaning Kabir Bhajan Hindi Lyrics
कबीर साहेब ने इस भजन के माध्यम से मानव शरीर की तुलना 'तम्बूरे' से की है। जैसे एक तम्बूरा ऊँचे स्वर में भी गूंज सकता है जैसे ब्रह्मनाद। यह गुंजन साँसों के गुंजन के समान है। तम्बूरे से मधुर और लयबद्ध ध्वनि प्राप्त करने के लिए तम्बूरे के तारों का खिंचाव / ढीलापन एक नियत ढंग से होना अनिवार्य है वह ना तो ज्यादा ढीला होना चाहिए और नाही ज्यादा ही कसा हुआ होना चाहिए। हमारा शरीर एक वाद्य यंत्र तंबूरा की तरह है, इसमें पांच तार हैं, प्रत्येक तार मौलिक तत्वों, मिट्टी, पानी, आग, हवा और आकाश से बना है।
ऐंचत तार ..................
ठाट = मूल ढांचा, बनावट और सजावट
तूर = एक प्रकार का बाजा, नगाड़ा
ऐंचत = खींचना, तार को लयबद्ध करना
खूंटी = तम्बूरे पर तारों को बाँधने के लिए लकड़ी की खूंटी
धूर = धूल
हजूर = सर्वोच्च सत्ता, मालिक
अगम = अगम्य, जिसमें प्रवेश ना हो
सूर = योद्धा, वीर
यह तन ठाट तंबूरे का
रे साधो, हो साधो...
अब यह तन ठाट तंबूरे का
अब यह तन ठाट तंबूरे का
यह तन ठाट तंबूरे का
ये तन.....साधो ये तन
ठाट तंबूरे का
हो पांच तत्व का बना है तंबूरा
अरे पांच तत्व का हो बना तंबूरा
तार लगा ...............
तार लगा है नौ तूरे का
तार लगा है नौ तूरे का
यह तन ठाट तंबूरे का
यह तन ठाट तंबूरे का
ऐंचत तार ..................
ऐंचत तार मरोड़त खूंटी
हो ऐंचत तार मरोड़त खूंटी
निकसत राग हजूरे का
निकसत राग हजूरे का
निकसत राग हजूरे का
यह तन ठाट तंबूरे का
यह तन ठाट तंबूरे का
टूटा तार ......................
बिखर गयी खूंटी
बिखर गयी खूंटी
टूटा तार बिखर गयी खूंटी
हो बिखर गयी खूंटी
हो गया धूर मधूरे का
हो गया धूर मधूरे का
हो गया धूर मधूरे का
या देही का गरब ना कीजै
या देही का गरब ना कीजै
या देही का गरब ना कीजै
या देही का हो या देही का
उड़ गया हंस तंबूरे का
उड़ गया हंस तंबूरे का
हां, उड़ गया हंस तंबूरे का
यह तन ठाट तंबूरे का
कहें हैं कबीर
यह तन ठाट तंबूरे का
कहें हैं कबीर
कहें हैं कबीर
कहें हैं कबीर सुनो भाई साधो
कहें हैं कबीर सुनो भाई साधो
कहें हैं कबीर अरे सुन भाई साधो
सुन भाई साधो सुन भाई साधो
कहें हैं कबीर अरे सुन भाई साधो
अगम पंथ एक सूरे का
अगम पंथ एक सूरे का
यह तन ठाट तंबूरे का
शब्दार्थ : -ठाट = मूल ढांचा, बनावट और सजावट
तूर = एक प्रकार का बाजा, नगाड़ा
ऐंचत = खींचना, तार को लयबद्ध करना
खूंटी = तम्बूरे पर तारों को बाँधने के लिए लकड़ी की खूंटी
धूर = धूल
हजूर = सर्वोच्च सत्ता, मालिक
अगम = अगम्य, जिसमें प्रवेश ना हो
सूर = योद्धा, वीर
यह तन ठाट तंबूरे का-लिरिक्स हिंदी मीनिंग Yah Tan That Tambure Ka-Lyrics Hindi Meaning Kabir Bhajan Hindi Lyrics
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सोदागर अब क्यों भूल्यो जाय रे लिरिक्स Sodagar Ab Kyo Bhulyo Jaay Re Lyrics
- जग में गुरु समान नहीं दाता लिरिक्स Jag Me Guru Samaan Nahi Daata Lyrics
- करके काया की कुटवाली लिरिक्स Yaha Se Chale Gaye Kotwal Lyrics
- राम रस मीठो घणो लिरिक्स Ram Ras Meetho Ghano Lyrics
- पिउजी बिना म्हारो प्राण पड़े (म्हारी हेली चलो हमारा देश) लिरिक्स Piuji Bina Mharo Pran Pade Lyrics
- बलिहारी बलिहारी गुरुदेव आपकी बलिहारी लिरिक्स Balihari Balihari Gurudev Aapki Lyrics