रंग बिरंगी ध्वजा हाथ में लाखों लेकर भक्त चले

रंग बिरंगी ध्वजा हाथ में लाखों लेकर भक्त चले

रंग~बिरंगी ध्वजा हाथ में,
लाखों लेकर भक्त चले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले।।

फागण महीना जब~जब आए,
मेरा मन है हर्षाता,
कृपा करो हे श्याम धणी,
तेरा दर्शन मैं पाता,
तेरे चरणों की छैया में,
ये सारा संसार पले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले।।

सबके संग में मैं भी लाऊं,
ध्वजा यात्रा श्याम की,
हाजरी लगा लो मिलकर,
खाटू पावन धाम की,
मंदिर में निशान चढ़ाकर,
हम सालासर धाम चले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले।।

बालाजी का दर्शन करके,
दादी दर्शन पाना है,
श्याम धणी को केसर इत्तर,
खूब गुलाल लगाना है,
‘पवन’ कहे खाटू वृंदावन,
सांवरिये से नैन मिले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले।।

रंग~बिरंगी ध्वजा हाथ में,
लाखों लेकर भक्त चले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले,
तेरी कृपा और तेरे भरोसे,
तेरे भगत का काम चले।।


Touching Shyam Bhajan | Rang Birangi Dhwaja | रंग बिरंगी ध्वजा | Neha Rai | Subscribe Now

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post