मीरा बाई के पद हिंदी मीनिंग Meera Baai Pad Hindi Meaning
मैं अपणे सैया सँग साँची ।।
अब काहे की लाज सजनी, परगट है नाची ।
दिवस भूख न चैन कबहूँ, नींद निसि नासी ।
बेधि वार पार हैगो, ग्यान गुह गाँसी ।
कुल कुटंबी आन बैठे, मनहु मधुमासी ।
दासी मीराँ लाल गिरधर, मिटी जग हाँसी ।।
अब काहे की लाज सजनी, परगट है नाची ।
दिवस भूख न चैन कबहूँ, नींद निसि नासी ।
बेधि वार पार हैगो, ग्यान गुह गाँसी ।
कुल कुटंबी आन बैठे, मनहु मधुमासी ।
दासी मीराँ लाल गिरधर, मिटी जग हाँसी ।।
Main Apane Saiya Sang Saanchee ..
Ab Kaahe Kee Laaj Sajanee, Paragat Hai Naachee .
Divas Bhookh Na Chain Kabahoon, Neend Nisi Naasee .
Bedhi Vaar Paar Haigo, Gyaan Guh Gaansee .
Kul Kutambee Aan Baithe, Manahu Madhumaasee .
Daasee Meeraan Laal Giradhar, Mitee Jag Haansee
Ab Kaahe Kee Laaj Sajanee, Paragat Hai Naachee .
Divas Bhookh Na Chain Kabahoon, Neend Nisi Naasee .
Bedhi Vaar Paar Haigo, Gyaan Guh Gaansee .
Kul Kutambee Aan Baithe, Manahu Madhumaasee .
Daasee Meeraan Laal Giradhar, Mitee Jag Haansee
मीरा के पद के शब्दार्थ Meera Bai Padawali Word Meaning.
सैयाँ = स्वामी, प्रियतम, मालिक.
परगट है =प्रत्यक्ष है, सामने हैं.
काहेकी = कैसी, कौनसी.
ह्नैगो = अन्दर प्रवेश कर गया।
गुह = गुह्म, गूढ़।
गाँसी = भाले की नोंक या फिर रहस्य की बात.
वेधि- भेदना.
आन = आकर.
मधुमासी = मधुमक्खी.
जगहाँसी = जग हंसाई.
मीरा के पद का हिंदी मीनिंग Meera Pad Hindi Meaning
इस पद में मीरा बाई लोक लाज छोड़कर उद्घोषित करती है की वह तो अपने प्रिय के संग समर्पित है. जब मैं सभी के समक्ष भक्ति में लीन होकर नाचने लगी हूँ तो लोक लाज कैसी ? अब मुझे किसी की लाज नहीं है. हरी की भक्ति में मुझे दिन में चैन नहीं है और रातों की नींद भी नहीं है. ज्ञान की वाणी मुझे भेदकर निकल गई है. रिश्तेदार मधुमक्खी की भाँती एकत्रित हो गए हैं लेकिन मीरा बाई तो गिरधर के रंग में रच चुकी है और लोक लाज सब विस्मृत हो चुकी है.
परगट है =प्रत्यक्ष है, सामने हैं.
काहेकी = कैसी, कौनसी.
ह्नैगो = अन्दर प्रवेश कर गया।
गुह = गुह्म, गूढ़।
गाँसी = भाले की नोंक या फिर रहस्य की बात.
वेधि- भेदना.
आन = आकर.
मधुमासी = मधुमक्खी.
जगहाँसी = जग हंसाई.
मीरा के पद का हिंदी मीनिंग Meera Pad Hindi Meaning
इस पद में मीरा बाई लोक लाज छोड़कर उद्घोषित करती है की वह तो अपने प्रिय के संग समर्पित है. जब मैं सभी के समक्ष भक्ति में लीन होकर नाचने लगी हूँ तो लोक लाज कैसी ? अब मुझे किसी की लाज नहीं है. हरी की भक्ति में मुझे दिन में चैन नहीं है और रातों की नींद भी नहीं है. ज्ञान की वाणी मुझे भेदकर निकल गई है. रिश्तेदार मधुमक्खी की भाँती एकत्रित हो गए हैं लेकिन मीरा बाई तो गिरधर के रंग में रच चुकी है और लोक लाज सब विस्मृत हो चुकी है.
कोई कछू कहे मन लागा ।।
ऐसी प्रीत लगी मन मोहन ज्यूँ सोंना में सोहागा ।
जनम जनम का सोया मनूवाँ, सतगुर सब्द सुण जागा ।
मात पिता सुत कुटम कबीला, टूट गयो ज्यूँ तागा ।
मीराँ के प्रभु गिरधर नागर, भाग हमारा जागा ।।
Koee Kachhoo Kahe Man Laaga,
Aisee Preet Lagee Man Mohan Jyoon Sonna Mein Sohaaga .
Janam Janam Ka Soya Manoovaan, Satagur Sabda Sun Jaaga .
Maat Pita Sut Kutam Kabeela, Toot Gayo Jyoon Taaga .
Meeraan Ke Prabhu Giradhar Naagar, Bhaag Hamaara Jaaga.
Aisee Preet Lagee Man Mohan Jyoon Sonna Mein Sohaaga .
Janam Janam Ka Soya Manoovaan, Satagur Sabda Sun Jaaga .
Maat Pita Sut Kutam Kabeela, Toot Gayo Jyoon Taaga .
Meeraan Ke Prabhu Giradhar Naagar, Bhaag Hamaara Jaaga.
मीरा के पद के शब्दार्थ Meera Bai Padawali Word Meaning.
कछु = कुछ भी।
ज्यूँ सोंना में सोहागा = जिस प्रकार सोने और सुहागा का मेल होता है.
जागा = ज्ञान को प्राप्त कर लिया है.
कबीला = कबीला,
टूट गयो ज्यूँ तागा-जैसे धागा टूट जाता है.
कुटम = कुटुम्ब, परिवार।
सब्द = ज्ञान के उपदेश.
मीरा के पद का हिंदी मीनिंग Meera Pad Hindi Meaning
इस पद में मीरा बाई का कथन है की लोग भले ही बुरा भला कुछ भी कहें, उनका मन तो भक्ति में लग चूका है. भक्ति में उनकी ऐसी प्रीत लगी है जैसे सोने के साथ सुहागे का मेल होता है. यह आत्मा जनम जनम की सोई हुई थी लेकिन सतगुरु के उपदेश को सुन कर जाग चुकी है. माता पिता, कुटुंब कबीला और पुत्र आदि के रिश्ते नाते ऐसे टूट चुके हैं जैसे कोई धागा टूटता है. मीरा बाई के तो गिरधर नागर हैं जिनके कारण उनके भाग्य उदय हो चुका है।
कछु = कुछ भी।
ज्यूँ सोंना में सोहागा = जिस प्रकार सोने और सुहागा का मेल होता है.
जागा = ज्ञान को प्राप्त कर लिया है.
कबीला = कबीला,
टूट गयो ज्यूँ तागा-जैसे धागा टूट जाता है.
कुटम = कुटुम्ब, परिवार।
सब्द = ज्ञान के उपदेश.
मीरा के पद का हिंदी मीनिंग Meera Pad Hindi Meaning
इस पद में मीरा बाई का कथन है की लोग भले ही बुरा भला कुछ भी कहें, उनका मन तो भक्ति में लग चूका है. भक्ति में उनकी ऐसी प्रीत लगी है जैसे सोने के साथ सुहागे का मेल होता है. यह आत्मा जनम जनम की सोई हुई थी लेकिन सतगुरु के उपदेश को सुन कर जाग चुकी है. माता पिता, कुटुंब कबीला और पुत्र आदि के रिश्ते नाते ऐसे टूट चुके हैं जैसे कोई धागा टूटता है. मीरा बाई के तो गिरधर नागर हैं जिनके कारण उनके भाग्य उदय हो चुका है।
यह भी देखें You May Also Like
- जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो श्याम लिरिक्स Jiyu Jab Tak Tere Charano Lyrics
- तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है लिरिक्स Teri Kripa Se Baba Jivan Lyrics
- मीरा विष का प्याला पी गई रे लिरिक्स Meera Vish Ka Pyala Lyrics
- अब तो मान कहयो मेरी मांय म्हाने मेरो सावंरियो परणाय लिरिक्स Aub To Maan Kahayo Lyrics
- नहीं भावे थारों देशड़लो रंग रूड़ो लिरिक्स Nahi Bhave Tharo Deshadalo Lyrics
- मीरा की लागी लगन गोपाल से भजन लिरिक्स Meera Ki Laagi Lagan Gopal Se Bhajan Lyrics
- जो तुम तोड़ो पिया मैं नाहीं तोड़ूँ लिरिक्स मीनिंग Jo Tum Todo Piya Lyrics Meaning
- हरी मेरे जीवन प्राण आधार लिरिक्स मीनिंग Hari Mere Jivan Pran Aadhar Lyrics Meaning
- अपनी गरज हो मिटी सावरे हम देखी तुमरी प्रीत लिरिक्स Apni Garaj Ho Miti Savare Hm Dekhi Tumri Preet Lyrics
- होली पिया बिन लागाँ री खारी लिरिक्स Holi Piya Bin Laga Ri Khari Lyrics
मीरा की भक्ति : विरह वेदना और अनंत प्रेम की प्रतिक हैं कृष्णा। कृष्णा की प्रेम दीवानी है मीरा की भक्ति जो दैहिक नहीं आध्यात्मिक भक्ति है। मीरा ने अपने भजनों में कृष्ण को अपना पति तक मान लिया है। यह भक्ति और समर्पण की पराकाष्ठा है। मीरा की यह भक्ति उनके बालयकाल से ही थी। मीरा की भक्ति कृष्ण की रंग में रंगी है। मीरा की भक्ति में नारी की पराधीनता की एक कसक है जो भक्ति के रंग में और गहरी हो गयी है। मीरा ने कृष्ण को अपना पति मान लिया और अपना मन और तन कृष्ण को समर्पित कर दिया। मीरा की एक एक भावनाएं भी कृष्ण के रंग में रंगी थी। मीरा पद और रचनाएँ राजस्थानी, ब्रज और गुजराती भाषाओं में मिलते हैं और मीरा के पद हृदय की गहरी पीड़ा, विरहानुभूति और प्रेम की तन्मयता से भरे हुए मीराबाई के पद अनमोल संपत्ति हैं। मीरा के पदों में अहम् को समाप्त करके स्वयं को ईश्वर के प्रति पूर्णतया मिलाप है। कृष्ण के प्रति उनका इतना समर्पण है की संसार की समस्त शक्तियां उसे विचलित नहीं कर सकती है। मीरा की कृष्ण भक्ति एक मिशाल है जो स्त्री प्रधान भक्ति भावना का उद्वेलित रूप है।
यह भी देखें You May Also Like
- जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो श्याम लिरिक्स Jiyu Jab Tak Tere Charano Lyrics
- तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है लिरिक्स Teri Kripa Se Baba Jivan Lyrics
- मीरा विष का प्याला पी गई रे लिरिक्स Meera Vish Ka Pyala Lyrics
- अब तो मान कहयो मेरी मांय म्हाने मेरो सावंरियो परणाय लिरिक्स Aub To Maan Kahayo Lyrics
- नहीं भावे थारों देशड़लो रंग रूड़ो लिरिक्स Nahi Bhave Tharo Deshadalo Lyrics
- मीरा की लागी लगन गोपाल से भजन लिरिक्स Meera Ki Laagi Lagan Gopal Se Bhajan Lyrics
- जो तुम तोड़ो पिया मैं नाहीं तोड़ूँ लिरिक्स मीनिंग Jo Tum Todo Piya Lyrics Meaning
- हरी मेरे जीवन प्राण आधार लिरिक्स मीनिंग Hari Mere Jivan Pran Aadhar Lyrics Meaning
- अपनी गरज हो मिटी सावरे हम देखी तुमरी प्रीत लिरिक्स Apni Garaj Ho Miti Savare Hm Dekhi Tumri Preet Lyrics
- होली पिया बिन लागाँ री खारी लिरिक्स Holi Piya Bin Laga Ri Khari Lyrics
इस संसार से सभी वैभव छोड़कर मीरा ने श्री कृष्ण को ही अपना सब कुछ माना। राजसी ठाठ बाठ छोड़कर मीरा कृष्ण भक्ति और वैराग्य में अपना वक़्त बिताती हैं। भक्ति की ये अनूठी मिशाल है। मीरा के पदों में आध्यात्मिक अनुभूति है और इनमे दिए गए सन्देश अमूल्य हैं। मीरा के साहित्य में राजस्थानी भाषा का पुट है और इन्हे ज्यादातर ब्रिज भाषा में रचा गया है।
मीरा का जन्म : मीरा बाई सौलहवी सताब्दी की कृष्ण भक्त कवियत्री थी। मीरा बाई का जन्म रतन सिंह के घर हुआ था। बाल्य काल में ही मीरा की माता का देहांत हो गया था और उन्हें राव दूदा ने ही पाला था। इनकी माता का नाम विरह कुमारी था। इनका विवाह राजा भोजराज के साथ हुआ था, जो उदयपुर के कुंवर थे और महाराणा सांगा के पुत्र थे। मीरा के जन्म की जानकारी विस्तार से मीरा चरित से प्राप्त होती है। बाल्य काल से ही मीरा कृष्ण की भक्ति में रमी थी, अक्सर कृष्ण की मूर्ति के आगे नाचती थी और भजन भाव में अपना ध्यान लगाती थी। श्री कृष्ण को वे अपना पति मानती थी। पति के परलोक जाने के बाद मीरा अपना सारा समय कृष्ण भक्ति में लगाती थी। पति के देहांत हो जाने के बाद उन्हें सती करने का प्रयास किया किसी तरह मीरा बाई इस से बच पायी।
पुरुष प्रधान समाज में मीरा की भक्ति उनके परिवार वालों के रास नहीं आयी और कई बार उन्हें मारने की कोशिश भी की गयी लेकिन श्री कृष्ण जी ने उन्हें हर आफत से बाहर निकाला, श्री कृष्ण, श्री बांके बिहारी। आखिरकार मीरा बाई ने घर छोड़ दिया और वृन्दावन और द्वारका में कृष्ण भक्ति की। वे जहाँ जाती लोगों का आदर और सत्कार उन्हें प्राप्त होता। मीरा बाई के पदों में ज्यादातर भैरव राग की प्रमुखता है।
बसो मेरे नैनन में नंदलाल।
मोहनी मूरति, साँवरि, सुरति नैना बने विसाल।।
अधर सुधारस मुरली बाजति, उर बैजंती माल।
क्षुद्र घंटिका कटि- तट सोभित, नूपुर शब्द रसाल।
मीरा प्रभु संतन सुखदाई, भक्त बछल गोपाल।।
मीरा बाई के गुरु का नाम संत रैदास था जिन्हे रविदास के नाम से भी जाना जाता है। मीरा बाई ने अपने पदों के इस बात की स्वीकारोक्ति दी है की उनके गुरु रैदास थे। इस बात के कोई प्रमाण मौजूद नहीं हैं की रैदास और मीरा की मुलाक़ात कहा हुयी और उन्होंने कहाँ उन्हें गुरु माना।
खोज फिरूं खोज वा घर को, कोई न करत बखानी।
सतगुरु संत मिले रैदासा, दीन्ही सुरत सहदानी।।
वन पर्वत तीरथ देवालय, ढूंढा चहूं दिशि दौर।
मीरा श्री रैदास शरण बिन, भगवान और न ठौर।।
मीरा म्हाने संत है, मैं सन्ता री दास।
चेतन सता सेन ये, दासत गुरु रैदास।।
मीरा सतगुरु देव की, कर बंदना आस।
जिन चेतन आतम कह्या, धन भगवान रैदास।।
गुरु रैदास मिले मोहि पूरे, धुर से कलम भिड़ी।
सतगुरु सैन दई जब आके, ज्याति से ज्योत मिलि।।
मेरे तो गिरीधर गोपाल दूसरा न कोय।
गुरु हमारे रैदास जी सरनन चित सोय।।
सतगुरु संत मिले रैदासा, दीन्ही सुरत सहदानी।।
वन पर्वत तीरथ देवालय, ढूंढा चहूं दिशि दौर।
मीरा श्री रैदास शरण बिन, भगवान और न ठौर।।
मीरा म्हाने संत है, मैं सन्ता री दास।
चेतन सता सेन ये, दासत गुरु रैदास।।
मीरा सतगुरु देव की, कर बंदना आस।
जिन चेतन आतम कह्या, धन भगवान रैदास।।
गुरु रैदास मिले मोहि पूरे, धुर से कलम भिड़ी।
सतगुरु सैन दई जब आके, ज्याति से ज्योत मिलि।।
मेरे तो गिरीधर गोपाल दूसरा न कोय।
गुरु हमारे रैदास जी सरनन चित सोय।।
मीरा जी ने विभिन्न पदों व गीतों की रचना की| मीरा के पदों मे ऊँचे अध्यात्मिक अनुभव हैं| उनमे समाहित संदेश और अन्य संतो की शिक्षा मे समानता नजर आती हैं| उनके प्रप्त पद उनकी अध्यात्मिक उन्नति के अनुभवों का दर्पण हैं| मीरा ने अन्य संतो की तरह कई भाषाओं का प्रयोग किया है जैसे हिन्दी, गुजरती, ब्रज, अवधी, भोजपुरी, अरबी, फारसी, मारवाड़ी, संस्कृत, मैथली और पंजाबी।
भावावेग, भावनाओं की मार्मिक अभिव्यक्ति, प्रेम की ओजस्वी प्रवाहधारा, प्रीतम वियोग की पीड़ा की मर्मभेदी प्रखता से अपने पदों को अलंकृत करने वाली प्रेम की साक्षात् मूर्ति मीरा के समान शायद ही कोई कवि हो।
यह भी देखें You May Also Like
- गोपाल राधे कृष्ण गोविंद गोविंद लिरिक्स Gopal Radhey Krishan Govind Govind Lyrics
- चालो ढाकोरमा जइ वसिये लिरिक्स Chalo Dhakorma Jayi Vasiye Lyrics Meera Bhajan Lyrics
- मीरा विष का प्याला पी गई रे लिरिक्स Meera Vish Ka Pyala Lyrics
- अब तो मान कहयो मेरी मांय म्हाने मेरो सावंरियो परणाय लिरिक्स Aub To Maan Kahayo Lyrics
- नहीं भावे थारों देशड़लो रंग रूड़ो लिरिक्स Nahi Bhave Tharo Deshadalo Lyrics
- मीरा की लागी लगन गोपाल से भजन लिरिक्स Meera Ki Laagi Lagan Gopal Se Bhajan Lyrics
- जो तुम तोड़ो पिया मैं नाहीं तोड़ूँ लिरिक्स मीनिंग Jo Tum Todo Piya Lyrics Meaning
- हरी मेरे जीवन प्राण आधार लिरिक्स मीनिंग Hari Mere Jivan Pran Aadhar Lyrics Meaning
- अपनी गरज हो मिटी सावरे हम देखी तुमरी प्रीत लिरिक्स Apni Garaj Ho Miti Savare Hm Dekhi Tumri Preet Lyrics
- होली पिया बिन लागाँ री खारी लिरिक्स Holi Piya Bin Laga Ri Khari Lyrics
मीरा के भजन और पद आज भी लोगों की जुबान पर हैं जो ज्यादा क्लिष्ट ना होकर भाव प्रधान हैं। मीरा के पदों में वे स्वंय को श्री कृष्ण की उपासिका, दासी और भक्त मानती हैं। मीरा बाई की प्रमुख रचनाये हैं
- नरसी का मायरा
- गीत गोविंद टीका
- राग गोविंद
- राग सोरठ के पद
मीरा बाई के अन्य भजन
- मीरा मगन है श्याम भजन में लिरिक्स Meera Magan Hai Shyam Bhajan Me Lyrics
- मेवाड़ी राणा जी भजना सूं लागे मीरा मीठी लिरिक्स Mewadi Raana Ji Bhajana Su Laage Lyrics
- जो तुम तोड़ो पिया मैं नाही तोडू लिरिक्स Jo Tum Todo Piya Me Nahi Todu Lyrics
- एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा लिरिक्स Ek Radha Ek Meera Lyrics
- राजीव लोचन राम आज अपने घर आए लिरिक्स Rajiv Lochan Ram Aaj Apne Ghar Aaye Lyrics Hindi Ram Bhajan Lyrics Rajiv Krishna Shastri