अपनी शरण में लीजिये हमको भी श्याम प्यारे
अपनी शरण में लीजिये हमको भी श्याम प्यारे
अपनी शरण में लीजिए, हमको भी श्याम प्यारे,
इतनी कृपा तो कीजिए, हम भी तो हैं तुम्हारे।
अपनी शरण में लीजिए…
ना जाने कितने तारे, कितनों को तू संभाले,
कितनों की नैया प्यारे, मझधार से निकाले।
मेरा तो सब कुछ तेरा, हम हैं तेरे सहारे,
अपनी शरण में लीजिए…
आधार तू ही मेरा, कमजोरी भी तू ही,
दिन-रात इस लिए तो, दरकार है अब तू ही।
धड़कन भी तुझसे जुड़ी है, तू ही है जीवन धारा,
अपनी शरण में लीजिए…
ऐसा है तू खिलाड़ी, जब तक चाहे खेले,
तेरे ही पास वो पासे, जो पल में बाज़ी ले ले।
चलता तू चाल ऐसी, जिसमें जीत भी हारे,
अपनी शरण में लीजिए…
हैं दोनों हाथ उठे अब, और क्या कहूं हे स्वामी?
पवन ये कह रहा अब, तेरे ही हवाले जि़ंदगानी।
श्याम अब लग गई नैया, तेरे ही किनारे,
अपनी शरण में लीजिए…
इतनी कृपा तो कीजिए, हम भी तो हैं तुम्हारे।
अपनी शरण में लीजिए…
ना जाने कितने तारे, कितनों को तू संभाले,
कितनों की नैया प्यारे, मझधार से निकाले।
मेरा तो सब कुछ तेरा, हम हैं तेरे सहारे,
अपनी शरण में लीजिए…
आधार तू ही मेरा, कमजोरी भी तू ही,
दिन-रात इस लिए तो, दरकार है अब तू ही।
धड़कन भी तुझसे जुड़ी है, तू ही है जीवन धारा,
अपनी शरण में लीजिए…
ऐसा है तू खिलाड़ी, जब तक चाहे खेले,
तेरे ही पास वो पासे, जो पल में बाज़ी ले ले।
चलता तू चाल ऐसी, जिसमें जीत भी हारे,
अपनी शरण में लीजिए…
हैं दोनों हाथ उठे अब, और क्या कहूं हे स्वामी?
पवन ये कह रहा अब, तेरे ही हवाले जि़ंदगानी।
श्याम अब लग गई नैया, तेरे ही किनारे,
अपनी शरण में लीजिए…
अपनी शरण में लीजिए || Raju Mehra || Latest Khatu Shyam Bhajan 2022 || Apni Sharan Mein Lijiye
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
