कन्हैया तुम मत बनना भगवान भजन
कन्हैया तुम मत बनना भगवान भजन
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान
मैं भी बालक, तू भी बालक,
मैं भी बालक, तू भी बालक,
दोनों एक समान।
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान।
मुझे भी माता जन्म दियो है,
पिता दे रहे ज्ञान,
तू भी देवकी-वासुदेव का,
तू भी देवकी-वासुदेव का,
कहलाए संतान।
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान।
मैं भी चाहूँ सखा बनाना,
पर मैं हूँ अनजान,
कैसे तुझको ढूँढूँ मोहन,
कैसे तुझको ढूँढूँ मोहन,
दे मुझको पहचान।
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान।
मित्र सुदामा पुकार रहा है,
अब भी तेरा नाम,
इतना सुंदर मित्र मिला है,
इतना सुंदर मित्र मिला है,
कैसे उसको जान।
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान।
मात यशोदा सुना रही है,
अब भी लोरी तान,
आते रहो तुम प्यार लुटाने,
आते रहो तुम प्यार लुटाने,
करने जग कल्याण।
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान।
मैं भी बालक, तू भी बालक,
मैं भी बालक, तू भी बालक,
दोनों एक समान।
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान।
मुझे भी माता जन्म दियो है,
पिता दे रहे ज्ञान,
तू भी देवकी-वासुदेव का,
तू भी देवकी-वासुदेव का,
कहलाए संतान।
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान।
मैं भी चाहूँ सखा बनाना,
पर मैं हूँ अनजान,
कैसे तुझको ढूँढूँ मोहन,
कैसे तुझको ढूँढूँ मोहन,
दे मुझको पहचान।
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान।
मित्र सुदामा पुकार रहा है,
अब भी तेरा नाम,
इतना सुंदर मित्र मिला है,
इतना सुंदर मित्र मिला है,
कैसे उसको जान।
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान।
मात यशोदा सुना रही है,
अब भी लोरी तान,
आते रहो तुम प्यार लुटाने,
आते रहो तुम प्यार लुटाने,
करने जग कल्याण।
कन्हैया, तुम मत बनना भगवान।
कन्हैया तुम मत बनना भगवान Singer Rupesh choudhary
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
