आ जाओ सांवरिया दिल ने पुकारा

आ जाओ सांवरिया दिल ने पुकारा


आ जाओ सांवरिया, दिल ने पुकारा
दिल ने पुकारा बाबा, दिल से पुकारा।
आ जाओ सांवरिया...

आ जाओ बाबो, तेरा लाड़ हम लड़ाएंगे,
पलकों के पालने में, झूला झुलाएंगे।
खुशबू से महकेगा, आँगन हमारा —
आ जाओ सांवरिया...

छोटा सा दिल का कमरा, सूना पड़ा है,
कमरे में तेरे रंग का, आईना जड़ा है।
आईने में देखूँ, मुखड़ा तुम्हारा —
आ जाओ सांवरिया...

अर्ज़ी हमारी बाबा, मर्ज़ी तुम्हारी,
आ जाओ करके बाबा, लीला की सवारी।
तेरी दया से चलता, सबका गुज़ारा —
आ जाओ सांवरिया...


आ जाओ सांवरिया दिल ने पुकारा | खाटू श्याम भजन | Raju Singh Anuragi | Full HD Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post