जीवन की पतवार सांवरे कृष्णा भजन
जीवन की पतवार सांवरे कृष्णा भजन
मेरे जीवन की पतवार, साँवरे!
अब तेरे ही हाथों में है,
दरकार श्याम, बस तेरी है,
मेरे जीवन की पतवार साँवरे...॥
परिवार मेरा, श्याम! तेरे भरोसे है,
वो जग का पालनहार, तुझ पर ही तो निर्भर है।
सब तेरे ही प्यारे हैं, हे जग के तारनहार!
मझधार की नैया, साँवरे! तेरे ही सहारे है॥
चिंता करूँ अब मैं क्यों, जब तू मेरे साथ है?
मेरी चिंता करता तू ही, तू ही तो प्रभु मेरे नाथ है।
बिन माँगे दे देता खुशियाँ, तू रखता सबकी लाज,
होठों की मुस्कान तू ही, बस तुझसे है मुझे आज॥
बाबा श्याम धन्य तू ही है, दरकार मुझे तेरी है,
मेरे जीवन की पतवार साँवरे...॥
मझधार में नैया जिसकी, कभी डूब नहीं सकती,
तू ही जब माझी बने, तो आंधी भी क्या कर सकती?
कैसा भी हो तूफ़ान अगर, वो छू भी नहीं सकता,
राहों का साथी तू ही है, हारों का तू सहारा है।
साँवरे! दरकार बस तेरी है,
मेरे जीवन की पतवार साँवरे...॥
अब तेरे ही हाथों में है,
दरकार श्याम, बस तेरी है,
मेरे जीवन की पतवार साँवरे...॥
परिवार मेरा, श्याम! तेरे भरोसे है,
वो जग का पालनहार, तुझ पर ही तो निर्भर है।
सब तेरे ही प्यारे हैं, हे जग के तारनहार!
मझधार की नैया, साँवरे! तेरे ही सहारे है॥
चिंता करूँ अब मैं क्यों, जब तू मेरे साथ है?
मेरी चिंता करता तू ही, तू ही तो प्रभु मेरे नाथ है।
बिन माँगे दे देता खुशियाँ, तू रखता सबकी लाज,
होठों की मुस्कान तू ही, बस तुझसे है मुझे आज॥
बाबा श्याम धन्य तू ही है, दरकार मुझे तेरी है,
मेरे जीवन की पतवार साँवरे...॥
मझधार में नैया जिसकी, कभी डूब नहीं सकती,
तू ही जब माझी बने, तो आंधी भी क्या कर सकती?
कैसा भी हो तूफ़ान अगर, वो छू भी नहीं सकता,
राहों का साथी तू ही है, हारों का तू सहारा है।
साँवरे! दरकार बस तेरी है,
मेरे जीवन की पतवार साँवरे...॥
मेरे जीवन की पतवार सांवरे | खाटू श्याम भजन | स्वर- अरुण चौहान "राही" | Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
