लड़ती है नज़र तुमसे तो लड़ने दे कन्हैया
लड़ती है नज़र तुमसे तो लड़ने दे कन्हैया
लड़ती है नज़र तुमसे, तो लड़ने दे कन्हैया,
तेरे नाम का नशा है, तो चढ़ने दे कन्हैया।।
बरसों से ज़ुबां चुप है और होंठ ये सिले हैं,
मौका मिला तो बातें कुछ करने दे कन्हैया,
तेरे नाम का नशा है, तो चढ़ने दे कन्हैया।।
दीवार हर गिरा दो, होने दो मिलन अपना,
क्यों रोकते कदम हो, इन्हें बढ़ने दे कन्हैया,
तेरे नाम का नशा है, तो चढ़ने दे कन्हैया।।
मुझे आम नहीं समझो, हम बेधड़क हैं आशिक,
हम प्यार कर रहे हैं, तो करने दे कन्हैया,
तेरे नाम का नशा है, तो चढ़ने दे कन्हैया।।
तेरे नाम का नशा है, तो चढ़ने दे कन्हैया।।
बरसों से ज़ुबां चुप है और होंठ ये सिले हैं,
मौका मिला तो बातें कुछ करने दे कन्हैया,
तेरे नाम का नशा है, तो चढ़ने दे कन्हैया।।
दीवार हर गिरा दो, होने दो मिलन अपना,
क्यों रोकते कदम हो, इन्हें बढ़ने दे कन्हैया,
तेरे नाम का नशा है, तो चढ़ने दे कन्हैया।।
मुझे आम नहीं समझो, हम बेधड़क हैं आशिक,
हम प्यार कर रहे हैं, तो करने दे कन्हैया,
तेरे नाम का नशा है, तो चढ़ने दे कन्हैया।।
लड़ती है नज़र तुमसे तो लड़ने दे कन्हैया | Beautiful Shyam Bhajan | Ishrat Jahan (Full HD Video)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Ladti Hain Nazar Tumse
Singer: Ishrat Jahan
Music: Sachin - Amit
Lyricist: Pappu Bedhadak
DOP, Camera and Editing: Binit Kedia (8588848161)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
