कान्हा ना भुलाना हमको ना भुलाना भजन

कान्हा ना भुलाना हमको ना भुलाना भजन


कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।
मेरे घर में तुम सदा आते रहना,
तेरा है परिवार, तू संग में रहना।
कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।

छोटा सा परिवार है मेरा,
छोटा सा संसार है।
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा,
बस इतनी दरकार है।
इससे ज़्यादा कान्हा,
तुमसे क्या कहना!
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना।
कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।

किसको क्या बतलाऊँ मैं,
किसके द्वारे जाऊँ?
तुझको अपने दिल की सुना के,
चैन बड़ा मैं पाऊँ।
जो कहना है, बस तेरे
आगे ही कहना।
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना।
कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।

कुछ भी अगर देना साँवरिया,
मुझको इतना देना,
मेरे इस परिवार के सिर पे
अपना हाथ रख देना।
कहे पवन बार-बार
यही कहना—
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना।
कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।
कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।
मेरे घर में तुम सदा आते रहना,
तेरा है परिवार, तू संग में रहना।
कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।


Kanha Na Bhulana !! Latest Khatu Shyam Bhajan !! Bhakti Bhajan !! Raju Mehra !! Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post