मेरी नैया भी पार हो जाये कृष्णा भजन
मेरी नैया भी पार हो जाये कृष्णा भजन
तेरी कृपा जो श्याम हो जाये,
मेरी नैया भी पार हो जाये।
रखले तू अपनी शरण सँवारे,
मन में उमंगें, यही चाव रे,
यही बना अब मेरा भाव रे,
आस मेरी पूरी करेगा, विश्वास है,
रिश्ता मेरा तुमसे जुड़ा खास,
मेरा खासम ख़ास है।
मेरी नैया भी पार हो जाये...
हालत पे मेरी रहम तो करो,
जीवन के दुखड़ो को अब तो हरो,
खुशियों में जिऊं, ये दामन भरो,
करने वाला सब कुछ तू ही तो दातार,
लीला दारी माया तेरी अपार है।
मेरी नैया भी पार हो जाये...
मेरे प्यारे मोहन, तू जो एक बार मिले,
चैन आ जाये मुझे, जो तेरा दीदार मिले।
आंखे ने देख ली जब तेरी सूरत,
मोहन, आपके श्री चरणों में श्याम,
सफल हुआ ये जीवन।
भरोसा है तेरा, भरोसा रहे,
चरणों में अमृत का दरिया भरे।
दास महिंदर ये दीपक कहे,
उजियाला भरने वाला बस तू ही एक है।
देर कभी होती नहीं, रखता तू टेक है।
मेरी नैया भी पार हो जाये...
मेरी नैया भी पार हो जाये।
रखले तू अपनी शरण सँवारे,
मन में उमंगें, यही चाव रे,
यही बना अब मेरा भाव रे,
आस मेरी पूरी करेगा, विश्वास है,
रिश्ता मेरा तुमसे जुड़ा खास,
मेरा खासम ख़ास है।
मेरी नैया भी पार हो जाये...
हालत पे मेरी रहम तो करो,
जीवन के दुखड़ो को अब तो हरो,
खुशियों में जिऊं, ये दामन भरो,
करने वाला सब कुछ तू ही तो दातार,
लीला दारी माया तेरी अपार है।
मेरी नैया भी पार हो जाये...
मेरे प्यारे मोहन, तू जो एक बार मिले,
चैन आ जाये मुझे, जो तेरा दीदार मिले।
आंखे ने देख ली जब तेरी सूरत,
मोहन, आपके श्री चरणों में श्याम,
सफल हुआ ये जीवन।
भरोसा है तेरा, भरोसा रहे,
चरणों में अमृत का दरिया भरे।
दास महिंदर ये दीपक कहे,
उजियाला भरने वाला बस तू ही एक है।
देर कभी होती नहीं, रखता तू टेक है।
मेरी नैया भी पार हो जाये...
कृष्णा जी ऐसा भजन जिसे बार बार सुने का मन करे - Teri Kripa Jo Shyam Ho Jaye - Deepak Sanwra #JMD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
