दरबार मेरे श्याम का सबको बुला रहा

दरबार मेरे श्याम का सबको बुला रहा

दरबार मेरे श्याम का,
सबको बुला रहा,
किस्मत में जिनके श्याम हैं,
बस वो ही आ रहा,
दरबार मेरे श्याम का,
सबको बुला रहा।।

बैठा है मेरा सांवरा,
भंडार खोलकर,
गिनकर नहीं ये दे रहा,
और ना ही तौलकर,
जिसमें है जितनी भावना,
उतना वो पा रहा,
दरबार मेरे श्याम का,
सबको बुला रहा।।

जिसने भी सच्चे भाव से,
इनको रिझा लिया,
चरणों में मेरे श्याम के,
सर को झुका लिया,
नजदीक ‘पुष्प’ श्याम के,
आता वो जा रहा,
दरबार मेरे श्याम का,
सबको बुला रहा।।

खाटू में बैठ सांवरा,
सबपे रखे नज़र,
खुशियों की अपने दास को,
देता सदा खबर,
कृपा से श्याम की ‘किशन’,
सब कुछ है पा रहा,
दरबार मेरे श्याम का,
सबको बुला रहा।।

दरबार मेरे श्याम का,
सबको बुला रहा,
किस्मत में जिनके श्याम हैं,
बस वो ही आ रहा,
दरबार मेरे श्याम का,
सबको बुला रहा।।


Darbar Mere Shyam Ka Sabko Bula Raha | दरबार मेरे श्याम का सबको बुला रहा | Sanjay Mittal Ji

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post