अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह

अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह

अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह,
सब दुनिया करि अमीर कैसा बादशाह,
भर भर के झोली बाँट रहा दुःख संकट सबके काट रहा,
बदले सबकी तकदीर कैसा बादशाह,
अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह।

है बेश तो साधु संतो का पर मालिक है सब पंथों का,
है गीता यही कुरान यही है सार यही सब ग्रंथों का,
कदमों में साईं के जन्नत है, पूरी होती हर मन्नत है,
बांटे सब को जागीर साईं बादशाह,
अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह।

शिरडी वाले साईं बाबा नित चमत्कार दिखलाते हैं,
चौखट इनकी आने वाले मुँह मांगी मुरादे पाते हैं,
नहीं साईं सा कोई ज़माने में, नहीं कमी है कोई खजाने में,
करे तंगी का आखिर साईं बादशाह,
अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह।

त्याग के अपने राग देवेश, साईं की धुन में रम जाते,
साईं की किरपा से दुःख संकट सब उसके हो खत्म जाते,
मेरा साईं ऐसा दाता है, दीनों का एक विद्याता है,
होने नहीं देते अधीर साईं बादशाह,
अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह।


साईं बादशाह I Sai Badshah I RAJ ROOHANI I New Latest Sai Bhajan I Full Audio Song I

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Sai Bhajan: Sai Badshah
Singer: Raj Roohani
Music Director: Havinder Babbi
Lyricist: Jitendra Raghuvanshi
 
सच्ची महानता और राजसी ठाठ केवल बाहरी वैभव या धन-संपदा में नहीं, बल्कि आत्मिक उदारता, करुणा और सेवा के भाव में निहित है। जब कोई व्यक्ति या संत स्वयं को सबका सेवक मानकर, बिना किसी भेदभाव के, सबकी पीड़ा हरने और सबको सुख बांटने का कार्य करता है, तो वह असली बादशाह बन जाता है। वह अपने त्याग, प्रेम और दया से लोगों के जीवन की दिशा बदल देता है। उसकी झोली में भले ही सांसारिक धन न हो, लेकिन उसकी कृपा से हर जरूरतमंद का जीवन संवर जाता है। ऐसे संतों के चरणों में श्रद्धा और समर्पण से झुकने वाला हर व्यक्ति अपनी मनोकामना पूर्ण होते देखता है, और उसके जीवन की कठिनाइयाँ दूर होने लगती हैं।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post