मात पिता मेरे भगवान है सोंग
मात पिता मेरे भगवान है इनसे ही मेरी पहचान है
है मात-पिता उपकारी,
महिमा है इनकी न्यारी,
मुझे इस दुनिया में लाकर,
मेरी ज़िंदगी संवारी,
ये मात-पिता मेरे भगवान हैं,
इनसे ही मेरी पहचान है।।
जन्म के दाता मात-पिता,
मैं दिल में इन्हें बसाऊं,
रोज सवेरे हाथ जोड़ मैं,
चरणों में शिश झुकाऊं,
इनके उपकारों से मैं,
सही इंसां बन हूं पाया,
ये उंगली पकड़ कर मेरी,
चले साथ में बन के साया,
ये मात-पिता मेरे भगवान हैं,
इनसे ही मेरी पहचान है।।
इस धरती पर मात-पिता के,
जैसा कोई न दूजा,
तीन लोक के नाथ स्वयं भी,
करते हैं जिनकी पूजा,
करके सेवा हम इनकी,
हर सुख जीवन में पाएं,
हम भूल से भी कभी ना,
दिल इनका नहीं दुखाएं,
ये मात-पिता मेरे भगवान हैं,
इनसे ही मेरी पहचान है।।
स्वर्ग की खोज में क्यों तू भटके,
स्वर्ग है इस धरा पर,
मात-पिता जिस घर में हों,
स्वर्ग तो होता वहां पर,
ये कहते ज्ञानी-ध्यानी,
शिल्पा की सुन लो जुबानी,
है अनंत इनकी महिमा,
शब्दों में न जाए बखानी,
ये मात-पिता मेरे भगवान हैं,
इनसे ही मेरी पहचान है।।
है मात-पिता उपकारी,
महिमा है इनकी न्यारी,
मुझे इस दुनिया में लाकर,
मेरी ज़िंदगी संवारी,
ये मात-पिता मेरे भगवान हैं,
इनसे ही मेरी पहचान है।।
महिमा है इनकी न्यारी,
मुझे इस दुनिया में लाकर,
मेरी ज़िंदगी संवारी,
ये मात-पिता मेरे भगवान हैं,
इनसे ही मेरी पहचान है।।
जन्म के दाता मात-पिता,
मैं दिल में इन्हें बसाऊं,
रोज सवेरे हाथ जोड़ मैं,
चरणों में शिश झुकाऊं,
इनके उपकारों से मैं,
सही इंसां बन हूं पाया,
ये उंगली पकड़ कर मेरी,
चले साथ में बन के साया,
ये मात-पिता मेरे भगवान हैं,
इनसे ही मेरी पहचान है।।
इस धरती पर मात-पिता के,
जैसा कोई न दूजा,
तीन लोक के नाथ स्वयं भी,
करते हैं जिनकी पूजा,
करके सेवा हम इनकी,
हर सुख जीवन में पाएं,
हम भूल से भी कभी ना,
दिल इनका नहीं दुखाएं,
ये मात-पिता मेरे भगवान हैं,
इनसे ही मेरी पहचान है।।
स्वर्ग की खोज में क्यों तू भटके,
स्वर्ग है इस धरा पर,
मात-पिता जिस घर में हों,
स्वर्ग तो होता वहां पर,
ये कहते ज्ञानी-ध्यानी,
शिल्पा की सुन लो जुबानी,
है अनंत इनकी महिमा,
शब्दों में न जाए बखानी,
ये मात-पिता मेरे भगवान हैं,
इनसे ही मेरी पहचान है।।
है मात-पिता उपकारी,
महिमा है इनकी न्यारी,
मुझे इस दुनिया में लाकर,
मेरी ज़िंदगी संवारी,
ये मात-पिता मेरे भगवान हैं,
इनसे ही मेरी पहचान है।।
माता पिता मेरे भगवान है।। Mother Father Song।। Parents Special Song।। Shilpa Bothra।। Latest 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Mata Pita Mere Bhagwan Hai ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Shilpa Bothra
Lyrics : Dilip ji Sisodiya (Dilbar)
Music : Dharmendra Singh Dahiya
Videography: Pratik khambhaliya
Editing: inpage photography
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

