तेरी मैं जब होगी कम तो साईं आयेगे साई भजन

 तेरी मैं जब होगी कम तो साईं आयेगे साई भजन

तेरी विनती में होगा दम, तो साईं आएंगे,
तेरी "मैं" जब होगी कम, तो साईं आएंगे।

जब दुखों ने घेरा डाला, जब अपनों ने न संभाला,
जब टूटे तुमसे नाता, जब रूठे तुझसे विधाता,
तब हर लें तेरे ग़म, तो साईं आएंगे,
तेरी "मैं" जब होगी कम, तो साईं आएंगे।

जब मिले न कोई सहारा, तुझसे किस्मत ने है मारा,
हिम्मत जो तेरी टूटी, किस्मत जो तुझसे रूठी,
तब बन के तेरा हमदम, तो बाबा आएंगे,
तेरी "मैं" जब होगी कम, तो साईं आएंगे।


Pankaj Raj - Fariyad Sun Sai - Sai aayenge

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

जब इंसान के जीवन में दुखों का घेरा पड़ता है, अपने भी साथ छोड़ देते हैं, और किस्मत भी रूठ जाती है, तब साईं की शरण ही असली सहारा बनती है। साईं तब ही आते हैं जब इंसान का अहंकार, उसकी “मैं” कम हो जाती है और वह सच्चे मन से विनती करता है। साईं की कृपा पाने के लिए सच्चा समर्पण और विनम्रता जरूरी है।

जब हर ओर से सहारा छूट जाए, मन टूट जाए, और कोई उम्मीद बाकी न रहे, तब साईं अपने भक्त के हमदम बनकर उसके सारे ग़म दूर कर देते हैं। साईं की कृपा का अनुभव वही करता है, जो अपने अहंकार को छोड़कर, पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ उनकी शरण में आता है। जब “मैं” मिट जाती है, तभी साईं का प्रेम और सहारा जीवन में उतरता है।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post