गौरा के राज दुलारे शिव की आँखों के तारे
गौरा के राज दुलारे शिव की आँखों के तारे
गौरा के राज दुलारे,
शिव की आंखों के तारे,
गुण गाए सारा संसार,
गूंजे है तेरी जय जयकार,
शोभा अति प्यारी तेरी,
मूषक की सवारी तेरी,
सदके मैं जाऊं बलिहार,
गूंजे है तेरी जय जयकार।।
कानों में कुंडल सोहे,
माथे पर तिलक सिंदूरी,
भगतों के मन की करते
आशा तुम हरदम पूरी,
शरणागत की सुध लेते,
हर लेते हर मजबूरी,
प्रथमे होती है पूजा,
तुम सा कोई देव ना दूजा,
महिमा तुम्हारी है अपार,
गूंजे है तेरी जय जयकार।।
अद्भुत है रूप तुम्हारा,
लीला भी है मनोहरी,
अचरज से देखे तुमको
जग सारा, दुनिया सारी,
गज-आनन लंबोदर तुम,
संकट-हर्ता, उपकारी,
निर्धन को माया देते,
कोड़ी को काया देते,
खुशियां हो देते बेशुमार,
गूंजे है तेरी जय जयकार।।
आया मैं ‘साहिल’ जब से
बप्पा तेरे चरणों में,
जब से रखा है तूने
सेवक मुझको अपनों में,
खोया-खोया रहता हूं
अब तेरे ही भजनों में,
रहमत की बारिश कर दी,
खुशियों से झोली भर दी,
मुझको बना के सेवादार,
गूंजे है तेरी जय जयकार।।
गौरा के राज दुलारे,
शिव की आंखों के तारे,
गुण गाए सारा संसार,
गूंजे है तेरी जय जयकार,
शोभा अति प्यारी तेरी,
मूषक की सवारी तेरी,
सदके मैं जाऊं बलिहार,
गूंजे है तेरी जय जयकार।।
शिव की आंखों के तारे,
गुण गाए सारा संसार,
गूंजे है तेरी जय जयकार,
शोभा अति प्यारी तेरी,
मूषक की सवारी तेरी,
सदके मैं जाऊं बलिहार,
गूंजे है तेरी जय जयकार।।
कानों में कुंडल सोहे,
माथे पर तिलक सिंदूरी,
भगतों के मन की करते
आशा तुम हरदम पूरी,
शरणागत की सुध लेते,
हर लेते हर मजबूरी,
प्रथमे होती है पूजा,
तुम सा कोई देव ना दूजा,
महिमा तुम्हारी है अपार,
गूंजे है तेरी जय जयकार।।
अद्भुत है रूप तुम्हारा,
लीला भी है मनोहरी,
अचरज से देखे तुमको
जग सारा, दुनिया सारी,
गज-आनन लंबोदर तुम,
संकट-हर्ता, उपकारी,
निर्धन को माया देते,
कोड़ी को काया देते,
खुशियां हो देते बेशुमार,
गूंजे है तेरी जय जयकार।।
आया मैं ‘साहिल’ जब से
बप्पा तेरे चरणों में,
जब से रखा है तूने
सेवक मुझको अपनों में,
खोया-खोया रहता हूं
अब तेरे ही भजनों में,
रहमत की बारिश कर दी,
खुशियों से झोली भर दी,
मुझको बना के सेवादार,
गूंजे है तेरी जय जयकार।।
गौरा के राज दुलारे,
शिव की आंखों के तारे,
गुण गाए सारा संसार,
गूंजे है तेरी जय जयकार,
शोभा अति प्यारी तेरी,
मूषक की सवारी तेरी,
सदके मैं जाऊं बलिहार,
गूंजे है तेरी जय जयकार।।
Gaura ke raj dulare || Deva O deva Ganpati Deva || Nidhi Sahil || Ganesh Chaturthi Special
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
