ये गले से लगा लेगी तस्वीर से निकल के
ये गले से लगा लेगी तस्वीर से निकल के
कहकर तो देखो माँ से, दुःख-दर्द तेरे दिल के,
ये गले से लगा लेगी, तस्वीर से निकल के ॥
मेरी माँ का भोला मन है, दया-करुणा का है संगम,
गंगा जैसी पावन है ये, माँ का अनुपम अपनापन।
टल जाएगी हर मुसीबत, इक बार माँ से मिल के,
ये गले से लगा लेगी, तस्वीर से निकल के ॥
दुनिया में कहीं न देखा है, माँ का प्यार ऐसा,
तड़प उठता है दिल इसका, जब बेटा रोता-प्यासा।
फट जाता है कलेजा, आँखों से आँसू छलके,
ये गले से लगा लेगी, तस्वीर से निकल के ॥
कहता सोनू अगर मानो, कहीं भटको न दीवानो,
जगजननी को पहचानो, इसकी प्रीत को जानो।
चाहे तो पल में तेरी, तकदीर बदल दे,
ये गले से लगा लेगी, तस्वीर से निकल के ॥
ये गले से लगा लेगी, तस्वीर से निकल के ॥
मेरी माँ का भोला मन है, दया-करुणा का है संगम,
गंगा जैसी पावन है ये, माँ का अनुपम अपनापन।
टल जाएगी हर मुसीबत, इक बार माँ से मिल के,
ये गले से लगा लेगी, तस्वीर से निकल के ॥
दुनिया में कहीं न देखा है, माँ का प्यार ऐसा,
तड़प उठता है दिल इसका, जब बेटा रोता-प्यासा।
फट जाता है कलेजा, आँखों से आँसू छलके,
ये गले से लगा लेगी, तस्वीर से निकल के ॥
कहता सोनू अगर मानो, कहीं भटको न दीवानो,
जगजननी को पहचानो, इसकी प्रीत को जानो।
चाहे तो पल में तेरी, तकदीर बदल दे,
ये गले से लगा लेगी, तस्वीर से निकल के ॥
लाख मुसीबतों पर भी भारी पड़ जायेगा ये अकेला भजन || Matarani Bhajan || Saurabh-Madhukar
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

