साईं शरण में आओगे तो समझोगे ये बात

साईं शरण में आओगे तो समझोगे ये बात

साईं शरण में आओगे तो समझोगे ये बात,
रात के पीछे दिन आए हैं, दिन के पीछे रात।।

कौन खिलाए फूल चमन में, क्यों मुरझाए फूल की पत्ती,
क्यों चमके हैं बन में दीपक, कौन भुजाए जलती बाती,
साईं शरण में आओगे तो समझोगे ये बात,
रात के पीछे दिन आए हैं, दिन के पीछे रात।।

कौन बिछाए सुख का बिस्तर,
कौन उड़ाए दुःख की चादर,
क्यों होवे पत्थर की पूजा,
कौन करे पत्थर को कंकर,
साईं शरण में आओगे तो समझोगे ये बात,
रात के पीछे दिन आए हैं, दिन के पीछे रात।।

क्यों तूफ़ान से निकले कश्ती, क्यों मझधार में डूबे नैया,
क्यों साहिल आने से पहले टूटे हैं तकदीर के पहिये,
साईं शरण में आओगे तो समझोगे ये बात,
रात के पीछे दिन आए हैं, दिन के पीछे रात।।

कौन करे झोली को खाली, कौन भरे है सीप में मोती,
क्यों दिन-रात जगाए रखे आंधी में विश्वास की ज्योति,
साईं शरण में आओगे तो समझोगे ये बात,
रात के पीछे दिन आए हैं, दिन के पीछे रात।।


Sai Saran Main Aaoge [Full Song] Sai Rishta

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Bhajan: Sai Sharan Mein
Singer: Manhar Udhas
Music Director: Pt.K. Razdan
Lyricist: Pt.K. Razdan
Album: Sai Rishta
Music Label: T-Series
 
जीवन के रहस्य और उसके उतार-चढ़ाव केवल बाहरी दृष्टि से नहीं समझे जा सकते; इसके पीछे एक गहरा, अदृश्य विधान काम करता है। सुख-दुख, सफलता-विफलता, जीवन-मृत्यु—ये सब एक निरंतर चक्र की तरह चलते रहते हैं, जिसमें हर रात के बाद दिन आता है और हर दिन के बाद रात। इस सृष्टि के हर छोटे-बड़े परिवर्तन, हर घटना और हर अनुभव के पीछे कोई अदृश्य शक्ति, कोई दिव्य विधान काम कर रहा है, जिसे केवल बाहरी बुद्धि से नहीं, बल्कि आत्मिक अनुभव और श्रद्धा से ही महसूस किया जा सकता है। जब मनुष्य अपने जीवन की हर परिस्थिति को स्वीकार कर, उसमें छिपे गूढ़ अर्थ को समझने का प्रयास करता है, तो उसे यह बोध होने लगता है कि हर परिवर्तन, हर चुनौती और हर उपलब्धि उसी दिव्य शक्ति की लीला है।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post