तू ना होता तो कुछ ना होता मेरे बाबा श्याम प्यारे
तू ना होता तो कुछ ना होता मेरे बाबा श्याम प्यारे
तू ना होता तो कुछ ना होता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा।।
मेरे दिल में बात क्या है,
पल भर में जान लेता,
होंठों पे आ ना पाए,
पहले ही मान लेता,
गोदी में तेरी सोता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा।।
चरणों में सर झुकाके,
मुझे लगता स्वर्ग जैसा,
मिलती यहां पे खुशियां,
कट जाता दुख चाहे कैसा,
पापों को तू है धोता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा।।
काबिल नहीं मैं बाबा,
तेरा प्यार मिलता मुझको,
कोई ग़म समझ ना पाए,
बस दीखता सिर्फ तुझको,
आकाश अब ना रोता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा।।
तू ना होता तो कुछ ना होता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा।।
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा।।
मेरे दिल में बात क्या है,
पल भर में जान लेता,
होंठों पे आ ना पाए,
पहले ही मान लेता,
गोदी में तेरी सोता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा।।
चरणों में सर झुकाके,
मुझे लगता स्वर्ग जैसा,
मिलती यहां पे खुशियां,
कट जाता दुख चाहे कैसा,
पापों को तू है धोता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा।।
काबिल नहीं मैं बाबा,
तेरा प्यार मिलता मुझको,
कोई ग़म समझ ना पाए,
बस दीखता सिर्फ तुझको,
आकाश अब ना रोता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा।।
तू ना होता तो कुछ ना होता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा।।
Tu Na Hota To Kuch Na Hota
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
