जाति बरन कुल खोय के हिंदी मीनिंग Jati Baran Kul Khoy Ke Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth Sahit
जाति बरन कुल खोय के, भक्ति करै चितलाय |कहैं कबीर सतगुरु मिलै, आवागमन नशाय ||
कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi
इस दोहे में कबीर दास जी कहते हैं कि जाति, कुल और वर्ण के अभिमान को त्याग कर शुद्ध और पूर्ण समर्पित हृदय से भक्ति करनी चाहिए। जब सच्चे गुरु का मिलन होता है, तो उनकी सेवा और सदुपदेश से आवागमन (जन्म-मरण) का दुःख मिट जाता है, वह आवागमन से मुक्त हो जाता है। जीवात्मा को सद्गुरु के सानिध्य में ही भक्ति रूपी मार्ग पर बढ़ना चाहिए.इस दोहे में कबीर दास जी भक्ति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि भक्ति करने के लिए जाति, कुल और वर्ण का अभिमान छोड़ देना चाहिए, ये सभी सांसारिक हैं और इनका कोई महत्त्व भी नहीं है। जाती, कुल और सामजिक भेदभाव भक्ति में बाधक हैं, इन बातों का भक्ति में कोई स्थान नहीं है। भक्ति तो मन लगाकर और श्रद्धा से की जानी चाहिए। जब सच्चे गुरु का मिलन होता है, तो उनकी सेवा और उपदेशों से भक्त को मोक्ष मिल जाता है। अतः भक्ति के लिए सद्गुरु की महत्ता को कबीर साहेब ने इस दोहे में स्पष्ट किया है.
जाति, कुल और वर्ण का अभिमान छोड़ना चाहिए क्योंकि जाति, कुल और वर्ण के भेदभाव से मनुष्य के अंदर अहंकार उत्पन्न होता है जो भक्ति में बाधक होता है। यह अहंकार भक्ति के मार्ग में बाधा बनता है। चित्त के समर्पण से भक्ति करने पर इश्वर की प्राप्ति संभव हो पाती है। बिना मन लगाए की गई भक्ति सफल नहीं होती है, जीवात्मा सांसारिक बन्धनों में ही जकड़ी रहती है। इसलिए, साधक को चाहिए कि वह मन लगाकर भक्ति करे, सद्गुरु के बताये मार्ग पर चले। सच्चे गुरु का मिलन होना चाहिए: सच्चे गुरु के मिलन से भक्त को मोक्ष मिल जाता है। इसलिए, भक्त को चाहिए कि वह सच्चे गुरु की खोज करे और उनकी सेवा करे उसकी शिक्षाओं पर चलने से आवागमन, जन्म मरण से वह मुक्त हो जाता है.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कोटि क्रम पेलै पलक हिंदी मीनिंग Koti Kram Pele Palak Meaning Kabir Dohe
- जिहि घटि प्रीति न प्रेम रस मीनिंग Jihi Ghati Priti Na Prem Ras Meaning Kabir Ke Dohe
- केसो कहि कहि कूकिये मीनिंग Keso Kahi Kahi Kukiye Meaning
- कबीर प्रेम न चाषिया मीनिंग Kabir Prem Na Chakhiya Hindi Meaning
- कबीर सूता क्या करै सुताँ होइ अकाज मीनिंग Kabir Suta Kya Kare Meaning
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |