जिसका बाबा चलाए उसे क्या फिकर भजन

जिसका बाबा चलाए उसे क्या फिकर भजन

मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर,
जिसका बाबा चलाए,
उसे क्या फिकर,
मेरी परवाह करता,
ये आठों पहर,
जिसका बाबा चलाए,
उसे क्या फिकर,
मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर।।

जबसे बाबा के जादू
का छाया असर,
मेरी राहों के काँटे
हुए बेअसर,
हारते को भी जिता दे,
ये है जादूगर,
जिसका बाबा चलाए,
उसे क्या फिकर,
मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर।।

मस्त रहता हूँ
बाबा की मस्ती में मैं,
मेरे बाबा खिवैया,
इनकी कश्ती भी मैं,
और माँगे क्या ‘सोनी’,
मिला इनका दर,
जिसका बाबा चलाए,
उसे क्या फिकर,
मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर।।

आई मुश्किल घड़ी हो,
ज़रूरत पड़ी,
पल में आ जाता है
लेके मोरछड़ी,
साथ है ये तो कट जाएगा
हर सफर,
जिसका बाबा चलाए,
उसे क्या फिकर,
मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर।।

मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर,
जिसका बाबा चलाए,
उसे क्या फिकर,
मेरी परवाह करता,
ये आठों पहर,
जिसका बाबा चलाए,
उसे क्या फिकर,
मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर।।


Jiska Baba Chalaye || Soni Shrivastava || जिसका बाबा चलाये || Latest Shyam Baba Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post