जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे आँचल तो बिछाने दे
जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे आँचल तो बिछाने दे
जिस पथ पे चला,
उस पथ पे मुझे,
आंचल तो बिछाने दे,
साथी ना समझ,
कोई बात नहीं,
मुझे साथ तो आने दे।।
थक जाएगा जब राहों में,
बाहों का सिरहाना दूंगी,
तेरे सूने~सूने जीवन में,
मैं प्यार का रंग भर दूंगी,
मुझे तेरे कदम,
नहीं बिंदीया से कम,
माथे पे सजाने दे।।
जीवन की डगर पे तुझको,
साथी की ज़रूरत होगी,
दीया कैसे जलेगा अकेले,
बाती की ज़रूरत होगी,
मैं बनूंगी पिया,
तेरे पथ का दिया,
दीया पथ में जलाने दे।।
जिस पथ पे चला,
उस पथ पे मुझे,
आंचल तो बिछाने दे,
साथी ना समझ,
कोई बात नहीं,
मुझे साथ तो आने दे।।
उस पथ पे मुझे,
आंचल तो बिछाने दे,
साथी ना समझ,
कोई बात नहीं,
मुझे साथ तो आने दे।।
थक जाएगा जब राहों में,
बाहों का सिरहाना दूंगी,
तेरे सूने~सूने जीवन में,
मैं प्यार का रंग भर दूंगी,
मुझे तेरे कदम,
नहीं बिंदीया से कम,
माथे पे सजाने दे।।
जीवन की डगर पे तुझको,
साथी की ज़रूरत होगी,
दीया कैसे जलेगा अकेले,
बाती की ज़रूरत होगी,
मैं बनूंगी पिया,
तेरे पथ का दिया,
दीया पथ में जलाने दे।।
जिस पथ पे चला,
उस पथ पे मुझे,
आंचल तो बिछाने दे,
साथी ना समझ,
कोई बात नहीं,
मुझे साथ तो आने दे।।
जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे आँचल तो बिछाने दे | 16.12.2021 | रोहिणी दिल्ली | पूनम दीदी | @bansuripoonamdidi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
