मुझ पर नजर कर दी हो बाबा झोली मेरी भर दी
मुझ पर नजर कर दी हो बाबा झोली मेरी भर दी
भटके हुए को बाबा,
तू राह दिखाए,
दुनिया के जो ठुकराए,
उनको गले लगाए,
ग़म के हैं जो मारे,
दुनिया से जो हारे,
करके कृपा बाबा,
उन्हें जिताए तू,
मुझ पर नज़र कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नज़र कर दी,
बाबा जग ने क़दर कर दी।।
दुनिया से क्या माँगे,
माँगे बाबा तुझसे,
खुशियाँ कैसे आती हैं,
पूछे सब मुझसे,
सजदे में झुकता सिर,
तेरे ही आगे,
तेरी कृपा से दुख,
जीवन से भागे,
खाटू की तू शान है बाबा,
भक्तों की पहचान है बाबा,
तेरे नाम से शुरू करी वह,
भक्ति रंग लाई,
तूने नज़र कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नज़र कर दी,
बाबा जग ने क़दर कर दी।।
होने लगी है दुखों से दूरी,
अब ना सताती है,
कोई मज़बूरी,
कान्हा के रूप में,
वो खाटू वाला,
मन की मुरादें मेरी,
करता है पूरी,
‘मंत्री’ पर है उसकी निगाहें,
‘जयंत’ को दिखलाता राहें,
सारे भक्तों के दुख में,
काम वही आए,
तूने नज़र कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नज़र कर दी,
बाबा जग ने क़दर कर दी।।
भटके हुए को बाबा,
तू राह दिखाए,
दुनिया के जो ठुकराए,
उनको गले लगाए,
ग़म के हैं जो मारे,
दुनिया से जो हारे,
करके कृपा बाबा,
उन्हें जिताए तू,
मुझ पर नज़र कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नज़र कर दी,
बाबा जग ने क़दर कर दी।।
तू राह दिखाए,
दुनिया के जो ठुकराए,
उनको गले लगाए,
ग़म के हैं जो मारे,
दुनिया से जो हारे,
करके कृपा बाबा,
उन्हें जिताए तू,
मुझ पर नज़र कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नज़र कर दी,
बाबा जग ने क़दर कर दी।।
दुनिया से क्या माँगे,
माँगे बाबा तुझसे,
खुशियाँ कैसे आती हैं,
पूछे सब मुझसे,
सजदे में झुकता सिर,
तेरे ही आगे,
तेरी कृपा से दुख,
जीवन से भागे,
खाटू की तू शान है बाबा,
भक्तों की पहचान है बाबा,
तेरे नाम से शुरू करी वह,
भक्ति रंग लाई,
तूने नज़र कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नज़र कर दी,
बाबा जग ने क़दर कर दी।।
होने लगी है दुखों से दूरी,
अब ना सताती है,
कोई मज़बूरी,
कान्हा के रूप में,
वो खाटू वाला,
मन की मुरादें मेरी,
करता है पूरी,
‘मंत्री’ पर है उसकी निगाहें,
‘जयंत’ को दिखलाता राहें,
सारे भक्तों के दुख में,
काम वही आए,
तूने नज़र कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नज़र कर दी,
बाबा जग ने क़दर कर दी।।
भटके हुए को बाबा,
तू राह दिखाए,
दुनिया के जो ठुकराए,
उनको गले लगाए,
ग़म के हैं जो मारे,
दुनिया से जो हारे,
करके कृपा बाबा,
उन्हें जिताए तू,
मुझ पर नज़र कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नज़र कर दी,
बाबा जग ने क़दर कर दी।।
Mujh Pe Nazar | मुझ पे नज़र | Khatushyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
