खाटू के श्याम बिहारी तेरी महिमा है भारी

खाटू के श्याम बिहारी तेरी महिमा है भारी

खाटू के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी,
जो भी दर तेरे आया,
उसकी किस्मत सवारी,
हारे का तू है सहारा,
भक्तों का पालनहारा,
तेरे गुण गाती बाबा,
दुनिया ये सारी,
खाटू के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी।।

खाटू में दरबार लगाके,
बैठा शीश का दानी,
तू तो देव बड़ा ही निराला,
जिसने तुझसे माँगा बाबा,
उसको पल में दिया है,
तू है बिगड़ी बनाने वाला,
जिसने ध्याया तुझे,
जिसने चाहा तुझे,
हो उसका तू हो गया झट से,
कृष्ण मुरारी,
खाटू के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी।।

सजधज के तुम बैठे मंदिर,
जोत है जगती जिसके अंदर,
नित लगते जयकारे,
फागुन में जो द्वार पे आते,
तुझको निशान चढ़ाते,
उनके संकट कटते सारे,
रोता आए जो,
हँसता जाए वो,
उसके तो मन में बस गए,
तुम गिरधारी,
खाटू के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी।।

मैं तो तेरे दर का भिखारी,
तेरे आगे झोली पसारी,
खुशियों से भर दो दामन,
रूबी रिधम तेरी महिमा गाते,
हर ग्यारस पे खाटू आते,
रहियो तू उनके मन,
मैं हूँ दास तेरा,
तू है श्याम मेरा,
हो सेवा में रख लो मुझको,
बाँके बिहारी,
खाटू के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी।।

खाटू के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी,
जो भी दर तेरे आया,
उसकी किस्मत सवारी,
हारे का तू है सहारा,
भक्तों का पालनहारा,
तेरे गुण गाती बाबा,
दुनिया ये सारी,
खाटू के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी।।


Khatu Shyam Bhajan | खाटू के श्याम बिहारी | Khatu Ke Shyam Bihari | by Kanchi Bhargaw | Video Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post