श्याम मेरा जीवन भी गुलजार कर दे
श्याम मेरा जीवन भी गुलजार कर दे
मुझपे भी थोड़ा सा उपकार कर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे,
दिल का ये सपना भी साकार कर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे।।
शरण में जो आया, निभाया है तुमने,
चरणों के काबिल बनाया है तुमने,
दिल में मेरे तेरी लगन,
गाऊं यूं ही तेरे भजन,
खुशियों से झोली भी सरकार भर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे।।
सुना हमने सबसे दयालु बड़े हो,
के भक्तों के संग में हमेशा खड़े हो,
होगा ख़त्म कब इंतज़ार,
चाहूं प्रभु तेरा दीदार,
दयालु, दया मुझपे एक बार कर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे।।
थके हैं कदम, भी हैं छोटे सहारे,
सिवा तेरे मोहन किसे हम पुकारें,
इतना नहीं लो इम्तिहान,
मुश्किल में है बेटे की जान,
‘मोहित’ के सिर पे भी तू हाथ धर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे।।
मुझपे भी थोड़ा सा उपकार कर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे,
दिल का ये सपना भी साकार कर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे।।
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे,
दिल का ये सपना भी साकार कर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे।।
शरण में जो आया, निभाया है तुमने,
चरणों के काबिल बनाया है तुमने,
दिल में मेरे तेरी लगन,
गाऊं यूं ही तेरे भजन,
खुशियों से झोली भी सरकार भर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे।।
सुना हमने सबसे दयालु बड़े हो,
के भक्तों के संग में हमेशा खड़े हो,
होगा ख़त्म कब इंतज़ार,
चाहूं प्रभु तेरा दीदार,
दयालु, दया मुझपे एक बार कर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे।।
थके हैं कदम, भी हैं छोटे सहारे,
सिवा तेरे मोहन किसे हम पुकारें,
इतना नहीं लो इम्तिहान,
मुश्किल में है बेटे की जान,
‘मोहित’ के सिर पे भी तू हाथ धर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे।।
मुझपे भी थोड़ा सा उपकार कर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे,
दिल का ये सपना भी साकार कर दे,
श्याम, मेरा जीवन भी गुलज़ार कर दे।।
श्याम मेरा जीवन गुलज़ार कर दे | Shyam Mera Jeevan Gulzar Kar De | Heart Touching Bhajan | Toshi Kaur
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
