करता है तू बेड़ा पार बालाजी भजन
करता है तू बेड़ा पार बालाजी भजन
कोई जब राह न पाए,
शरण तेरी आए,
कि तुझको मन से मनाए,
करता है तू बेड़ा पार,
करता है तू बेड़ा पार।।
बजरंगी है नाम तेरा,
मेहंदीपुर में वास तेरा,
भक्तों से अपने
तू करता है प्यार,
जब-जब कोई सताए,
शरण तेरी आए,
कि तुझको मन से मनाए,
करता है तू बेड़ा पार,
करता है तू बेड़ा पार।।
राम का तू पुजारी है,
शिव का तू अवतारी है,
तुझको मनाए,
ये सब संसार,
पाप अधिक बढ़ जाए,
मिटाने तू आए,
कि तुझको मन से मनाए,
करता है तू बेड़ा पार,
करता है तू बेड़ा पार।।
तन पे सिंदूरी चोला है,
बाबा मेरा बड़ा भोला है,
सुनता है भक्तों की,
विनती हज़ार,
जब-जब ठोकर खाए,
द्वार तेरे आए,
कि तुझको मन से मनाए,
करता है तू बेड़ा पार,
करता है तू बेड़ा पार।।
कोई जब राह न पाए,
शरण तेरी आए,
कि तुझको मन से मनाए,
करता है तू बेड़ा पार,
करता है तू बेड़ा पार।।
शरण तेरी आए,
कि तुझको मन से मनाए,
करता है तू बेड़ा पार,
करता है तू बेड़ा पार।।
बजरंगी है नाम तेरा,
मेहंदीपुर में वास तेरा,
भक्तों से अपने
तू करता है प्यार,
जब-जब कोई सताए,
शरण तेरी आए,
कि तुझको मन से मनाए,
करता है तू बेड़ा पार,
करता है तू बेड़ा पार।।
राम का तू पुजारी है,
शिव का तू अवतारी है,
तुझको मनाए,
ये सब संसार,
पाप अधिक बढ़ जाए,
मिटाने तू आए,
कि तुझको मन से मनाए,
करता है तू बेड़ा पार,
करता है तू बेड़ा पार।।
तन पे सिंदूरी चोला है,
बाबा मेरा बड़ा भोला है,
सुनता है भक्तों की,
विनती हज़ार,
जब-जब ठोकर खाए,
द्वार तेरे आए,
कि तुझको मन से मनाए,
करता है तू बेड़ा पार,
करता है तू बेड़ा पार।।
कोई जब राह न पाए,
शरण तेरी आए,
कि तुझको मन से मनाए,
करता है तू बेड़ा पार,
करता है तू बेड़ा पार।।
करता है तू बेडा पार | Karta Hai Tu Beda Paar | Bajrang Bali Hanuman Bhakti Bhajan | Rajkumar -Anjana
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
